Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान को रक्षाबंधन पर ममता दीदी के फोन का रहता है इंतजार

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 10:59 AM (IST)

    शाह रुख ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन्हें 'दीदी' के फोन का इंतजार रहता है। हर साल मैं एक अहम शुभकामना की प्रतीक्षा करता हूं।

    शाहरुख खान को रक्षाबंधन पर ममता दीदी के फोन का रहता है इंतजार

    कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । बालीवुड स्टार शाह रुख खान ने कहा कि उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) का फिल्म इंडस्ट्री पर दीर्घकालिक सकारात्मक असर पड़ेगा। अपनी नई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार के सिलसिले में महानगर आए किंग खान ने कहा-'जीएसटी दीर्घकाल में फिल्म इंडस्ट्री के लिए मददगार साबित होगा। यह एक अच्छा कदम है।' शाह रुख ने इस बात से इन्कार किया कि जीएसटी की वजह के फिल्म के टिकटों के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा-'आंकड़ों के लिहाज से मैं कह सकता हूं कि जीएसटी की वजह से उनकी नई फिल्म के टिकटों के दाम नहीं बढ़े हैं।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर ममता दीदी के फोन का रहता है इंतजार 

    शाह रुख ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन्हें 'दीदी' के फोन का इंतजार रहता है। हर साल मैं एक अहम शुभकामना की प्रतीक्षा करता हूं। गौरतलब है कि शाह रूख बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी बड़ी बहन की तरह मानते हैं।