फ्लैट से लेखक सुजन दासगुप्ता का शव बरामद, पत्नी शांतिनिकेतन और बेटी रहती है विदेश में
ईएम बाइपास स्थित बहुमंजिली इमारत उदिता अपार्टमेंट के फ्लैट में वे अकेले रहते थे। बुधवार सुबह जब उनकी नौकरानी काम पर आई और आवाज लगाई तो बहुत देर तक कोई जवाब नहीं मिला। देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। महानगर कोलकाता के प्रसिद्ध लेखक एवं 'एकेनबाबू' बांग्ला उपन्यास के सृजक सुजन दासगुप्ता का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया है। घटना बुधवार सुबह की है। मृत्यु के समय उनकी उम्र 78 साल थी।
सुजन दासगुप्ता फ्लैट में रहते थे अकेले
मिली जानकारी के अनुसार, ईएम बाइपास स्थित बहुमंजिली इमारत 'उदिता अपार्टमेंट' के फ्लैट में वे अकेले रहते थे। बुधवार सुबह जब उनकी नौकरानी काम पर आई और आवाज लगाई तो बहुत देर तक कोई जवाब नहीं मिला। देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर बाद उन्होंने फ्लैट के सुरक्षाकर्मी को बुलाया और फिर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसकी सूचना सबसे पहले उनके रिश्तेदार को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद उन्होंने सर्वे पार्क थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि वे बाथरूम में पड़े हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार लेखक अकेले ही इस फ्लैट में रहते थे। उनकी पत्नी शांतिनिकेतन में रहती हैं और बेटी विदेश में रहती हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।