Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहरी लोगों की वजह से बंगाल में हो रहे दुष्कर्म जैसे अपराध', TMC विधायक ने कहा- यह बेहद चिंताजनक

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 05:23 AM (IST)

    West Bengal News बालागढ़ से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने बंगाल में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। इन्होंने दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदातों के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया। ब्यापारी ने कहा कि बंगाल में पहले ऐसा नहीं होता था। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं ने मुझे मानसिक तनाव में डाल दिया है।

    Hero Image
    तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन ब्यापारी। ( फोटो- FB: manoranjan.byapari)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने राज्य में महिलाओं व बच्चियों के साथ एक के बाद एक दुष्कर्म व हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसके लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यह समस्या (बीमारी) बाहरी लोगों के कारण उत्पन्न हो रही है। बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आने के बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है। इसमें एक लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।

    पहले बंगाल में नहीं होती थी ऐसी घटनाएं

    हुगली जिले के बालागढ़ से तृणमूल विधायक ने चिंता जताते हुए लिखा- पहले ऐसी घटनाएं हमारे बंगाल में नहीं होती थी। हमारा बंगाल दुष्कर्मियों और हत्यारों के लिए क्या उत्सव स्थल बन गया है? मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। उनमें (अपराधियों में) इतनी हिम्मत कैसे आ रही है? बार-बार शांत स्थलों पर अशांति की आग सुलगा रहे हैं।

    घटनाओं ने मानसिक तनाव में डाला: विधायक

    इधर, माना जा रहा है कि तृणमूल विधायक का इशारा बंगाल में रह रहे बिहार- यूपी व अन्य राज्यों के लोगों की तरफ है। तृणमूल विधायक ने आगे लिखा- पिछले कुछ दिनों में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने मुझे मानसिक तनाव में डाल दिया है। मैं इस स्थिति को और नहीं सहन कर सकता हूं। यह बेहद चिंता का विषय है कि हमारे समाज में बच्चियों और किशोरियों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता बढ़ रही है। मैं टीवी देखते समय ऐसी खबरें सुनकर पागल हो जा रहा हूं।

    बाहरी लोगों से संक्रमित हो रहा बंगाल

    इस पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि देश में हर 16 मिनट में एक महिला, एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हो रहा है। बंगाल में पहले ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि बंगाल बाहरी लोगों से संक्रमित हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं घट रही है।

    विधायक ने कहा- जागरूकता फैलाने की जरूरत

    विधायक ने इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार और लोगों को दुष्कर्मियों के खिलाफ सतर्क रहकर कठोर कदम उठाने की जरूरत है। ऐसे मामलों में एक माह के अंदर सुनवाई और कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: कोलकाता में महिला डॉक्टर को कैब चालक ने भेजा अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर के फ्लैट में मिला महिला का शव, हिरासत में प्रेमी और बड़ी बहन