Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: लिव-इन पार्टनर के फ्लैट में मिला महिला का शव, हिरासत में प्रेमी और बड़ी बहन

    कोलकाता में लिव इन पार्टनर के फ्लैट में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतिका के पार्टनर और बड़ी बहन को हिरासत में लिया है। परिवारवालों ने महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार महिला शादीशुदा थी लेकिन अपने पति के साथ नहीं रह रही थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    महिला के परिवारवालों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। (File Image)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के गरफा थाना इलाके में एक फ्लैट से शनिवार सुबह एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में महिला के लिव-इन पार्टनर और उसकी बड़ी बहन को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। गरफा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि 37 वर्षीय महिला अपनी बड़ी बहन के साथ गुरुवार से अपने लिव-इन पार्टनर के फ्लैट में रह रही थी और वे सभी शराब पी रहे थे।

    हिरासत में लिव-इन पार्टनर और बड़ी बहन

    उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात फ्लैट में सीढ़ियों से उतरते समय महिला कथित तौर पर गिर गई और उसे गंभीर चोट लग गई। बांगुर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के सिलसिले में लिव-इन पार्टनर और उसकी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, महिला शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रह रही थी। पुलिस जांच में जुटी है।

    अलीपुरद्वार में छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

    इधर, बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के धरनीपुर इलाके में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना सामने आई है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    स्थिति से निपटने के लिए इलाके में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपित उसी इलाके का रहने वाला था। वह जब बच्ची के शव को तालाब में फेंककर आ रहा था तो लोगों ने उसको पकड़ लिया। उसके हाथ में खून लगा हुआ था।

    आरोपी के हाथ में खून देखकर हुआ शक

    जानकारी के अनुसार बच्ची सुबह से लापता थी। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसके हाथ में खून लगा देखकर लोगों को शक हुआ और उसको पकड़कर उसके घर ले गए। वहां जाने पर देखा बच्ची के खून से लथपथ कपड़े पड़े थे। पूछताछ के बाद उसने माना कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।