Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा ने फेसबुक अकाउंट का DP बदला, लाल की जगह सफेद-नीली तस्वीर; TMC ने उठाए सवाल

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:08 AM (IST)

    लाल रंग से पहचानी जाने वाली माकपा ने अपने फेसबुक अकाउंट का डीपी बदल दिया है। नये डीपी में नीले रंग के आसमान में सफेद रंग के बादल दिख रहे हैं और उसपर माकपा का पार्टी चिन्ह हंसुआ-हथौड़ी पीले रंग में अंकित है। माकपा नेताओं ने कहा कि फेसबुक अकाउंट का डीपी बदलना सामान्य बात है। तृणमूल बेवजह इसे तूल देने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    डीपी में नीले रंग के आसमान में सफेद रंग के बादल दिख रहे हैं (फोटो: @CPIM)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। माकपा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को लाल रंग की जगह सफेद-नीला कर दिया है। इसे लेकर बंगाल के सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है।

    मालूम हो कि सफेद-नीला बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार का आधिकारिक रंग है। इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पसंदीदा रंग भी माना जाता है। वहीं लाल रंग माकपा की पहचान रही है।

    लाल रंग का झंडा माकपा की पहचान

    उसका झंडा भी लाल रंग का है लेकिन उसके फेसबुक डीपी की पृष्ठभूमि में नीले रंग के आसमान में सफेद रंग के बादल दिख रहे हैं और उसपर माकपा का पार्टी चिन्ह हंसुआ-हथौड़ी पीले रंग में अंकित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इंटरनेट मीडिया उपभोक्ता इसे लेकर कह रहे हैं कि माकपा को लाल रंग अब रास नहीं आ रहा, इसलिए वह ममता बनर्जी की राह पर चल पड़ी है। वहीं वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व तृणमूल की वरिष्ठ नेत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि माकपा इतने दिनों तक सफेद-नीले रंग पर कटाक्ष करती थी।

    उन्होंने कहा कि अब उसी रंग को अपना लिया है। दरअसल उसने अपने खून से सने इतिहास को भूलने के लिए रंग बदला है। दूसरी तरफ माकपा नेताओं ने कहा कि फेसबुक अकाउंट का डीपी बदलना सामान्य बात है। तृणमूल बेवजह इसे तूल देने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे अपमानित करें... बंगाल को नहीं', लंदन जाने से पहले ममता बनर्जी बोलीं- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा

    comedy show banner
    comedy show banner