माकपा ने फेसबुक अकाउंट का DP बदला, लाल की जगह सफेद-नीली तस्वीर; TMC ने उठाए सवाल
लाल रंग से पहचानी जाने वाली माकपा ने अपने फेसबुक अकाउंट का डीपी बदल दिया है। नये डीपी में नीले रंग के आसमान में सफेद रंग के बादल दिख रहे हैं और उसपर माकपा का पार्टी चिन्ह हंसुआ-हथौड़ी पीले रंग में अंकित है। माकपा नेताओं ने कहा कि फेसबुक अकाउंट का डीपी बदलना सामान्य बात है। तृणमूल बेवजह इसे तूल देने की कोशिश कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। माकपा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को लाल रंग की जगह सफेद-नीला कर दिया है। इसे लेकर बंगाल के सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है।
मालूम हो कि सफेद-नीला बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार का आधिकारिक रंग है। इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पसंदीदा रंग भी माना जाता है। वहीं लाल रंग माकपा की पहचान रही है।
लाल रंग का झंडा माकपा की पहचान
उसका झंडा भी लाल रंग का है लेकिन उसके फेसबुक डीपी की पृष्ठभूमि में नीले रंग के आसमान में सफेद रंग के बादल दिख रहे हैं और उसपर माकपा का पार्टी चिन्ह हंसुआ-हथौड़ी पीले रंग में अंकित है।
कुछ इंटरनेट मीडिया उपभोक्ता इसे लेकर कह रहे हैं कि माकपा को लाल रंग अब रास नहीं आ रहा, इसलिए वह ममता बनर्जी की राह पर चल पड़ी है। वहीं वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व तृणमूल की वरिष्ठ नेत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि माकपा इतने दिनों तक सफेद-नीले रंग पर कटाक्ष करती थी।
उन्होंने कहा कि अब उसी रंग को अपना लिया है। दरअसल उसने अपने खून से सने इतिहास को भूलने के लिए रंग बदला है। दूसरी तरफ माकपा नेताओं ने कहा कि फेसबुक अकाउंट का डीपी बदलना सामान्य बात है। तृणमूल बेवजह इसे तूल देने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।