Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमली के पैकेट के अंदर मिला कंडोम! लड़की की बात सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:23 PM (IST)

    कोलकाता की एक लड़की ने दावा किया कि उसकी मां ने चटनी बनाने के लिए महानगर के नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास एक दुकान से इमली खरीदी थी जिसमें एक कंडोम (Condom Packet) चिपका हुआ मिला। हालांकि युवती ने कहा कि उसकी मां इस घटना से भावुक है और वह इस मामले में पुलिस को शामिल नहीं करना चाहती।

    Hero Image
    Kolkata News: एक लड़की ने इमली के पैकेट में कंडोम मिलने का दावा किया।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता की एक युवती कस्तूरी चटर्जी ने दावा किया कि उसकी मां ने चटनी बनाने के लिए महानगर के नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास एक दुकान से इमली खरीदी थी, जिसमें एक कंडोम चिपका हुआ मिला। युवती ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गहरा रोष व्यक्त किया है। कस्तूरी ने इमली के अंदर रखे कंडोम की तस्वीर भी पोस्ट की है। यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने क्या कहा?

    उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इमली खरीदी है, उन्हें यह भी नहीं पता कि वे कितनी गंदी और जहरीली चीज खा रहे हैं। कुछ यूजरों ने युवती को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। हालांकि युवती ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जैसा कदम नहीं उठाया है।

    उसने कहा कि एक महिला इमली बेचती है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जियां बेचती हैं। इसमें गलती आपूर्तिकर्ताओं की हो सकती है जिनसे उक्त महिला ने सामान खरीदा है। इसलिए मां भावुक है और वह इस मामले में पुलिस को शामिल नहीं करना चाहती।

    सियालदह बाजार की स्थिति बेहद खराब

    युवती ने कहा कि उसकी मां उस आपूर्तिकर्ता के पास गई, जिससे उक्त महिला विक्रेता ने इमली खरीदी थी। आपूर्तिकर्ता ने बताया कि सियालदह बाजार की स्थिति बहुत खराब है। सब्जियों के बीच मरी हुई छिपकलियां पड़ी रहती हैं। आपूर्तिकर्ता ने कहा है कि दुकानदारों को सामान बेचने से पहले उसका सावधानीपूर्वक निरीक्षण करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बंगाल में हर साल सामने आ रहे टीबी के एक लाख से अधिक मामले, कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित