Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: CAA के दुष्प्रचार को लेकर ममता के खिलाफ थाने में शिकायत, कहा- मुख्यमंत्री सीएए को लेकर लोगों को उकसा रहीं

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:18 PM (IST)

    उत्तर 24 परगना जिले के बागदा निवासी गोपाल ने ममता के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री दावा कर रही हैं कि जिन लोगों से आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है भले ही वह नागरिक हों आवेदन करते ही उनकी नागरिकता खत्म हो जाएगी।आवेदन करने पर नागरिकता मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। लोगों की संपत्ति जा सकती है।

    Hero Image
    नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहा दुष्प्रचार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के दुष्प्रचार को लेकर गोपाल गोवाली नामक एक व्यक्ति ने बंगाल के बागदा थाने में शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने के साथ उन्हें उकसा भी रही हैं। इससे राज्य में अशांति पैदा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर 24 परगना जिले के बागदा निवासी गोपाल ने ममता के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री दावा कर रही हैं कि जिन लोगों से आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है, भले ही वह नागरिक हों, आवेदन करते ही उनकी नागरिकता खत्म हो जाएगी। आवेदन करने पर नागरिकता मिलेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। लोगों की संपत्ति जा सकती है। लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। गोपाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की इन टिप्पणियों से राज्य में अशांति और दंगे का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं।

    सीएए के लिए आवेदन करेंगे केंद्रीय मंत्री 

    वहीं, दूसरी ओर सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद मतुआ समुदाय (देश विभाजन के बाद बांग्लादेश से बंगाल आए हिंदू शरणार्थी) से आने वाले केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा था कि वह नए कानून के तहत आवेदन नहीं करेंगे क्योंकि उनके माता-पिता और वह खुद देश में पैदा हुए हैं। तृणमूल का दावा है कि सीएए लागू होने के बाद सभी पहचान पत्र रद कर दिए जाएंगे और बैंक खातों से सरकारी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।

    केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

    केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह टीएमसी के इस दावे को झूठ साबित करने के लिए नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे। शांतनु ने कहा कि अगर किसी के पास बांग्लादेश के कोई दस्तावेज हैं, तो उसे आवेदन के साथ जमा किया जाना चाहिए। अगर कोई दस्तावेज नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बंगाल में हिंसा की घटनाएं, दोनों घटनाओं में आरोप इस पार्टी पर लगा