Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बंगाल में हिंसा की घटनाएं, दोनों घटनाओं में आरोप इस पार्टी पर लगा

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 07:38 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं घटने लगी हैं। पश्चिम ब‌र्द्धमान में एक भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाने की घटना सामने आई है। वहीं दक्षिण दिनाजपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई की गई है। इसके अलावा नदिया में एक टीएमसी नेता के घर पर बम से हमला किया गया है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं घटने लगी हैं।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं घटने लगी हैं। पश्चिम ब‌र्द्धमान में एक भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाने की घटना सामने आई है। वहीं दक्षिण दिनाजपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई की गई है। इसके अलावा नदिया में एक टीएमसी नेता के घर पर बम से हमला किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पश्चिम ब‌र्द्धमान के पांडेश्वर में शनिवार देर रात भाजपा महिला मोर्चा की नेता रीना ठाकुर की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि वह छह महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुई हैं और तभी से उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की है। वहीं दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में शनिवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यकर्ता जयदीप दास की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है।

    इस घटना में जयदीप का सिर फूट गया है। घायल भाजपा कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक जयदीप के भाई की पत्नी मिताली दास पिछले पंचायत चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थीं। तभी से जयदीप को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा परेशान किया जा रहा है। नदिया जिला अंतर्गत कृष्णानगर में टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के नेता खोकोन खान के घर पर शनिवार रात उपद्रवियों ने बम फेंके।