Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज मुर्शिदाबाद दौरे पर जाएंगे गवर्नर बोस, हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को लेकर सीएम और राज्यपाल आमने-सामने

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल सी वी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। सीएम बोलीं कि मैं राज्यपाल से कुछ और दिन इंतजार करने की अपील करूंगी क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    ममता बनर्जी के अनुरोध को खारिज कर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे सीवी आनंद बोस (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद के दौरे को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्यपाल सीवी आनंद बोस आमने-सामने हो गए हैं। राज्यपाल बोस ने कहा कि वह शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे राज्यपाल

    उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध को खारिज कर दिया कि वे अभी इलाके का दौरा न करें और कुछ दिन प्रतीक्षा करें। बोस ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा कि वह पीड़ितों से मिलेंगे ताकि खुद जमीनी हालात देख सकें। उन्होंने संकेत दिया कि वे स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी देते हुए केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

    केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का जमीनी स्तर पर लगाया

    बता दें कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

    राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं

    वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद के दौरे पर जाएंगी। हालांकि, उन्होंने तारीख नहीं बताई है। दूसरी ओर, गुरुवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद के बेघर लोगों के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन गए। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं।

    ममता ने सीमा सुरक्षा नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र की आलोचना की

    ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री एक नया कानून लेकर आए हैं, जिसमें बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर (सीमा से) कर दिया गया है।

    इसलिए, बीएसएफ की जवाबदेही होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय सीमा पार से बंगाल में प्रवेश करने वाले लोगों की जानकारी राज्य सरकार के साथ साझा नहीं कर रहा है।

    मिथुन ने ममता को बताया हिंदुओं के लिए खतरा

    बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा नेता व दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा बताया। उन्होंने ममता को सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और समुदायों के बीच अशांति पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया।

    भाजपा नेता के हिंदुओं से सुरक्षा के लिए हथियार रखने के आह्वान पर विवाद

    बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा सदस्य दिलीप घोष ने हिंदुओं से सुरक्षा के लिए घर में हथियार रखने का आह्वान कर विवाद खड़ा कर दिया है। मुर्शिदाबाद जिले के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने भाजपा नेता पर सांप्रदायिक विवाद भड़काने का आरोप लगाया है।

    वायरल हो रहा वीडियो

    घोष को हाल में मुर्शिदाबाद हिंसा के बारे में उत्तर 24 परगना जिले में एक सार्वजनिक रैली में यह कहते हुए सुना गया कि हिंदू टेलीविजन सेट, रेफ्रिजरेटर और नया फर्नीचर खरीद रहे हैं, लेकिन उनके पास घर में एक भी हथियार नहीं है। जब कुछ होता है, तो वे पुलिस को बुलाते रहते हैं। उनके कथित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। हालांकि, दैनिक जागरण वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- राज्यपाल सी वी आनंद बोस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अनुच्छेद 361 की समीक्षा को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट; बंगाल सरकार को नोटिस जारी