Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Funds Issue: बंगाल की बकाये पर सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात, 20 दिसंबर को आएंगी दिल्ली

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 12:54 PM (IST)

    West Bengal Funds Issue पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी से मुलाकात के लिए बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कोलकाता। West Bengal Funds Issue: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य को वित्तीय बकाया जारी करने की मांग को लेकर 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) मोदी से मुलाकात के लिए बनर्जी के अनुरोध पर सहमत हो गया है अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''बैठक 20 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे होगी।''

    बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र पर मनरेगा के तहत 100 दिनों के काम सहित विभिन्न खातों पर पश्चिम बंगाल का 1.15 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

    यह भी पढ़ें- West Bengal: 'अवैध तरीके से प्रिंसिपल बने TMC विधायक मानिक', यूजीसी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा

    यह भी पढ़ें- प्रकाश राज और अरुंधति राय के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर, हिंदू समुदाय के खिलाफ बयान देने पर घिरे

    comedy show banner
    comedy show banner