'चुनाव के लिए बिना जाने-समझे बांग्ला में बड़ी-बड़ी बातें लिखवाकर बोलते हैं', ममता का भाजपा पर तंज
ममता ने आगे कहा रवींद्रनाथ टैगोर ने विभेद के खिलाफ कलम उठाई थी। आज हमारे लिए शपथ लेने का समय है। गुरुदेव जिन आदर्शों के साथ बंगाल को आगे ले गए थे जिसके माध्यम से उन्होंने विश्व को पथ दिखाया था हम उन आदर्शों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के लिए बिना जाने-समझे बांग्ला में बड़ी-बड़ी बातें लिखवाकर बोलते हैं। शांतिनिकेतन को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मस्थान कह देते हैं और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया जाता है।
ममता ने आगे कहा, 'रवींद्रनाथ टैगोर ने विभेद के खिलाफ कलम उठाई थी। आज हमारे लिए शपथ लेने का समय है। गुरुदेव जिन आदर्शों के साथ बंगाल को आगे ले गए थे, जिसके माध्यम से उन्होंने विश्व को पथ दिखाया था, हम उन आदर्शों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
अमित शाह टैगोर जयंती पर उनके पैतृक निवास स्थल गए
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टैगोर जयंती पर कोलकाता के जोड़ासांको इलाके में स्थित उनके पैतृक निवास स्थल में गए थे। उन्होंने वहां टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। अमित शाह पर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी बीरभूम जिले की सभा से हमला बोला। उन्होंने मवेशी तस्करी कांड में अमित शाह से भी पूछताछ किए जाने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।