'ममता बनर्जी सच्चाई छिपाना चाहती हैं'- बंगाल में 'The Kerala Story' के बैन पर भड़के अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन करना अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। विज ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी सच्चाई को छिपाना चाहती हैं।

अंबाला, जागरण संवाददाता। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर बंगाल में प्रतिबंध लगाना अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके ममता बनर्जी सच्चाई को छिपाना चाहती हैं। यही वजह है कि ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है।
फिल्म निर्देशक को धमकियां मिलने के प्रश्न पर विज ने कहा कि ऐसे लोग (फिल्म निर्देशक) सच्चाई उजागर करने वाले होते हैं और ऐसे लोगों को डराया या धमकाया नहीं जा सकता। बका दें कि द केरल स्टोरी को बंगाल में बैन किया गया है और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है।
'कांग्रेस ने देश का क्या हाल किया यह सभी को पता है'
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया कि सरकार बनते ही जो वादे हैं वह पूरे किए जाएंगे। इस पर विज ने कहा कि राहुल गांधी कुछ भी कह सकते हैं। पहले कई बार उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कही, मगर कांग्रेस ने देश का क्या हाल किया, यह सभी को पता है।
वहीं, प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि प्रचार में इस तरह की बयानबाजी कोई हारा हुआ व्यक्ति की करता है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने प्रचार के दौरान कहा था कि भाजपा को वोट दिया तो यह सब को लूट लेंगे।
'केजरीवाल जांच टीम के समक्ष अपना पक्ष रखें'
दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें जबरन फंसा रही है। इस पर विज ने कहा कि देश की जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। केजरीवाल जांच होने दें और जांच टीम के समक्ष अपना पक्ष रखें। इसके बाद ही वह इस प्रकार की बात करें। वहीं, दिल्ली में किसानों द्वारा पहलवानों का समर्थन करने पर विज ने कहा कि सरकार इसका समाधान करने में लगी हुई है और जल्दी इसका समाधान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।