Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CBI नहीं दिला पा रही मृतक महिला डॉक्टर को न्याय', ममता बोलीं- BJP की बंगाल बंद केस से ध्यान भटकाने की साजिश

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Wed, 28 Aug 2024 02:49 PM (IST)

    Cm Mamata भाजपा के बंगाल बंद पर सीएम ममता ने हमला बोला है। ममता ने कहा कि इस बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है और आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रची जा रही है। ममता ने यह भी कहा कि वो अगले सप्ताह बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए विधानसभा में कानून पारित करेंगी।

    Hero Image
    Cm Mamata on Bengal Bandh BJP पर जमकर बरसीं सीएम ममता बनर्जी।

    एजेंसी, कोलकाता। Cm Mamata on Bengal Bandh भाजपा के बंगाल बंद पर सीएम ममता बनर्जी ने आज जमकर हमला बोला है। ममता ने कहा कि इस बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है, यह आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम 7 दिनों में मौत की सजा दिलातेः ममता 

    कोलकाता में आयोजित टीएमसी छात्रसंघ की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को 7 दिनों के भीतर मौत की सजा दिलाते। ममता ने कहा कि हम मृत डॉक्टर के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।  

    बलात्कारियों के खिलाफ नया कानून लाएगी ममता

    ममता ने घोषणा की कि अगले हफ़्ते हम विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएंगे और दुष्कर्मियों के लिए 10 दिनों के भीतर मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे मंजूरी नहीं देते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक अवश्य पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।

    बता दें कि आरजी घटना पर विरोध प्रदर्शन के बीच इससे पहले ममता ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर देश में दुष्कर्म के मामलों में त्वरित न्याय और दोषियों को कठोरतम सजा देने के लिए एक कठोर कानून बनाने की मांग की थी। 

    सीएम ने कहा,

    मैं आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से आग्रह करती हूं कि वे अब काम पर लौट आएं, हम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

    सीबीआई नहीं दिला पा रही न्याय

    सीएम ने आगे कहा कि डॉक्टर बलात्कार-हत्या की जांच सीबीआई द्वारा अपने हाथ में लिए जाने के सोलह दिन बीत चुके हैं, लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिल रहा है।  

    AI से BJP कर रही साइबर हमले

    टीएमसी छात्र विंग की रैली में ममता ने कहा कि भाजपा एआई का उपयोग करके बड़े पैमाने पर साइबर अपराधों में लिप्त है, जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो रही है।

    अभिषेक की चेतावनी- दिल्ली में करेंगे बड़ा आंदोलन

    वहीं, ममता की घोषणा से पहले तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार अगले 3-4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित समयबद्ध कानून पारित नहीं करती है, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगी।

    यह भी पढ़ें- BJP Bengal Bandh LIVE: टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोकी बीजेपी सांसद की गाड़ी, हिरासत में लॉकेट चटर्जी और रूपा गांगुली