Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:06 PM (IST)

    बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला कूचबिहार के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

    Hero Image
    West Bengal Panchayat Election: बंगाल के पंचायत चुनाव में फिर हिंसा (फाइल फोटो)

    कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बावजूद बंगल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला कूचबिहार के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला

    दरअसल, केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हमला किया गया। प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा इलाके में यह दूसरी बार हमला हुआ है। पहली घटना 25 फरवरी को हुई थी।

    प्रमाणिक के काफिले पर हुआ हमला

    प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर जब उनका काफिला दिनहाटा से गुजर रहा था, तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया। इस हमले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पुलिस पर उठाए सवाल

    उन्होंने आरोप लगाया कि उनके काफिले में सवार वाहनों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। हालांकि, दिनहाटा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य के मंत्री उदयन गुहा ने प्रमाणिक के आरोपों को खारिज किया और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर ही क्षेत्र में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

    टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप

    पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि निशीथ प्रमाणिक की कार पर बम फेंका गया है, पुलिस सचमुच लाचार हो गई है। उन्होंने कहा उदयन गुहा अपने गुंडों के साथ वहां मौजूद थे। उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों से फॉर्म-बी छीन लिए थे। चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन चुपचाप बैठे हैं। अगर किसी मंत्री पर इस तरह हमला किया जा सकता है, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि पश्चिम बंगाल की स्थिति क्या होगी। क्या ममता बनर्जी राज्य चला रही हैं?

    क्या बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

    वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने कहा- 'मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया है, उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने हमसे कहा कि सारे इंतजाम किए जाएंगे।

    ममता बनर्जी पर साधा निशाना

    पंचायत चुनावों को लेकर टीएमसी नेताओं के साथ सीएम ममता बनर्जी की आगामी बैठक पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी योजना इस बारे में चल रही है कि दूसरों को अपना नामांकन वापस लेने और वोट लूटने की योजना कैसे बनाई जाए।