पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप
बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला कूचबिहार के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बावजूद बंगल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला कूचबिहार के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला
दरअसल, केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में हमला किया गया। प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा इलाके में यह दूसरी बार हमला हुआ है। पहली घटना 25 फरवरी को हुई थी।
प्रमाणिक के काफिले पर हुआ हमला
प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर जब उनका काफिला दिनहाटा से गुजर रहा था, तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया। इस हमले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस पर उठाए सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके काफिले में सवार वाहनों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। हालांकि, दिनहाटा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य के मंत्री उदयन गुहा ने प्रमाणिक के आरोपों को खारिज किया और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर ही क्षेत्र में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।
टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि निशीथ प्रमाणिक की कार पर बम फेंका गया है, पुलिस सचमुच लाचार हो गई है। उन्होंने कहा उदयन गुहा अपने गुंडों के साथ वहां मौजूद थे। उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों से फॉर्म-बी छीन लिए थे। चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन चुपचाप बैठे हैं। अगर किसी मंत्री पर इस तरह हमला किया जा सकता है, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि पश्चिम बंगाल की स्थिति क्या होगी। क्या ममता बनर्जी राज्य चला रही हैं?
#WATCH | "A bomb was hurled at the car of Nisith Pramanik, Police is literally helpless. Udayan Guha is standing there with his goons, with 1000-1500 people. They are snatching Form B from the hands of our workers. Election Commission & State Administration are sitting silently.… https://t.co/kmUaqmiepq pic.twitter.com/hAIangpZKq
— ANI (@ANI) June 17, 2023
क्या बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने कहा- 'मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया है, उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने हमसे कहा कि सारे इंतजाम किए जाएंगे।
#WATCH | Kolkata | After meeting West Bengal Governor CV Ananda Bose, State BJP president Sukanta Majumdar says, "I told the Governor everything about the violence. He told us that all proactive & effective steps will be taken to stop the violence happening in West Bengal during… pic.twitter.com/5SHCSOt25T
— ANI (@ANI) June 17, 2023
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पंचायत चुनावों को लेकर टीएमसी नेताओं के साथ सीएम ममता बनर्जी की आगामी बैठक पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी योजना इस बारे में चल रही है कि दूसरों को अपना नामांकन वापस लेने और वोट लूटने की योजना कैसे बनाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।