Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधर रहा बांग्लादेश, अब सीमा पर भारतीय किसानों से हुई भिड़ंत; BSF ने तुरंत संभाला मोर्चा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 07:49 PM (IST)

    बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस बीच खबर है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच झड़प हुई है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है और मामले को नियंत्रित कर लिया गया है। भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच मामूली कहासुनी के कारण झड़प से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बीएसफ ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय व बांग्लादेशी किसानों के बीच झड़प। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने के काम में बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) द्वारा हाल में बाधा देने को लेकर जारी तनाव के बीच शनिवार को उसी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच मामूली कहासुनी के कारण झड़प से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में दावा किया कि प्रभावी हस्तक्षेप से हालांकि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और फिलहाल वहां स्थिति सामान्य है। यह घटना बीएसएफ की 119वीं वाहिनी की सीमा चौकी सुखदेवपुर इलाके में सुबह लगभग 11.45 बजे की है।

    हाल के दिनों में ही सुखदेवपुर इलाके में ही हाल में दोनों बलों के बीच उस समय तनाव पैदा हो गया था जब बीजीबी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद काम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।

    बीएसएफ ने क्या कहा?

    दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के प्रवक्ता व डीआईजी एनके पांडे ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कुछ भारतीय किसान सामान्य दिनों की तरह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अपने खेतों में काम करने के उद्देश्य से आगे गए हुए थे।

    इसी दौरान भारतीय किसानों ने सीमापार खेतों में काम कर रहे बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया जिस वजह से दोनों देशों के किसानों के बीच आपसी बहस शुरू हो गई। घटना ने तूल तब पकड़ा जब दोनों पक्षों के किसान बड़ी संख्या में एकत्र होने लगे और एक दूसरे पक्ष की तरफ गाली गलौज व पत्थरबाजी करने लगे।

    इस इलाके में काफी बड़े भाग में सीमा पर तारबंदी के न होने से भारतीय किसानों को भी आगे जाने में रुकावट का सामना नहीं करना पड़ा।

    कैसे स्थिति पर पाया गया काबू?

    उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ और बीजीबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अपने-अपने देश के किसानों को तितर-बितर करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और उनको वापस लौटाया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, हुड़दंग कुछ समय तक चला पर इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

    बीएसएफ ने किसानों क्या दी सलाह?

    बीएसएफ ने भारतीय किसानों को सीमा पर इस तरीके के विवादों से दूर रहने की सलाह दी है और भविष्य में सीमा पर खेती से संबंधित कोई भी समस्या होने पर बल को सूचित करने के लिए कहा है। बयान में बताया गया कि बीजीबी ने भी स्थिति को नियंत्रण करने में सकारात्मक भूमिका निभाई और अविलंब अपने क्षेत्र में जरूरी कार्यवाही कर स्थिति बिगडऩे से रोक दिया।

    प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के बीएसएफ और बीजीबी यूनिट के कमांडेंट भी आपस में मिल कर बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय किसानों को पूरी तरह वापस कर लिया गया है परंतु अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से करीब 50-75 मीटर बांग्लादेश के भीतर कुछ बांग्लादेशी नागरिको की उपस्थिति दोपहर बाद तक देखी गई जिन्हें बीजीबी द्वारा हटाने का प्रयास लगातार करते देखा गया। बीएसएफ प्रवक्ता ने दावा किया कि सीमा पर स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है।

    यह भी पढ़ें: RG Kar Doctor Murder Case: अदालत कल सुनाएगी फैसला, CBI की मांग- मुख्य आरोपी को मिले फांसी

    comedy show banner
    comedy show banner