Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक भर्ती घोटाला: मुश्किल में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, 15 करोड़ रुपये मांगने की ऑडियो क्लिप लगी CBI के हाथ

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:26 PM (IST)

    सीबीआई ने दावा किया है कि बंगाल में 2017 में शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों के मामले में अभिषेक बनर्जी ने सुजयकृष्ण भद्र से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी। सीबीआई के पास एक आडियो क्लिप है जिसमें सुजयकृष्ण यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि अभिषेक ने भर्ती रोके जाने की धमकी दी थी। गवाहों ने आडियो की सत्यता की पुष्टि की है।

    Hero Image
    TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। CBI ने दावा किया है कि बंगाल में साल 2017 में शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों के लिए किसी अभिषेक बनर्जी ने घोटाले के एक प्रमुख आरोपित सुजयकृष्ण भद्र से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने यह दावा प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में सुजयकृष्ण के खिलाफ दायर आरोपपत्र में एक आडियो क्लिप के आधार पर किया है। हालांकि इस अभिषेक बनर्जी की पहचान और पूरा परिचय नहीं दिया गया है। सुजयकृष्ण का परिचय लिप्स एंड बाउंड्स (अभिषेक बनर्जी की कंपनी) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में दिया गया है।

    CBI के हाथ लगी ऑडियो क्लिप

    सीबीआई ने 21 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में 28 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। सीबीआई के हाथ लगी आडियो क्लिप में सुजयकृष्ण भद्र की पूर्व टीएमसी नेता कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी के साथ बातचीत शामिल है। क्लिप में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और टीएमसी विधायक और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के नाम का भी जिक्र है। आडियो में सुजयकृष्ण को यह कहते सुना जा सकता है कि अभिषेक बनर्जी ने अवैध नियुक्तियों के लिए 15 करोड़ मांगे हैं।

    आडियो में सुजयकृष्ण ने कहा कि वह पैसा देने में असमर्थ हैं, क्योंकि प्रत्येक अभ्यर्थी से 6.5 लाख रुपये पहले ही लिए जा चुके हैं। सुजयकृष्ण के अनुसार इसके बाद अभिषेक ने अभ्यर्थियों की भर्ती रोकने को कहा। ऐसा नहीं करने पर उन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा या फिर कहीं दूर नियुक्त कर दिया जाएगा।

    • सीबीआइ ने आडियो क्लिप को सत्यापित करने के लिए सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) भेज दिया है।
    • इसके अलावा सुजयकृष्ण, कुंतल और शांतनु की आवाज के नमूने भी दिल्ली भेजे गए हैं ताकि इनकी तुलना की जा सके।
    • सीबीआई सूत्रों के अनुसार कुछ गवाहों ने इस आडियो की सत्यता को स्वीकार किया है।

    अभ्यर्थियों से 100 करोड़ रुपये वसूलने की थी योजना

    सुजयकृष्ण, कुंतल और शांतनु ने 2000 और अभ्यर्थियों से 100 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी। इसमें से पार्थ, मानिक और अभिषेक को 20-20 करोड़ रुपये देने की बात थी, जबकि शेष 40 करोड़ रुपये आपस में बांटे जाने थे।

    सीबीआई ने यह भी कहा है कि अवैध नियुक्तियों को लेकर पार्थ का अभिषेक के साथ मनमुटाव चल रहा था। अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है और कहा कि उनके मुवक्किल को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है। वहीं तृणमूल ने सीबीआई पर पार्टी महासचिव की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: हत्या के मामले में टीएमसी पार्षद समेत पांच को उम्रकैद, चोरी के शक में एक व्यक्ति की ले ली थी जान