Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: छेड़छाड़ करने वालों से बचने की कोशिश में पलटी कार, भीषण हादसे में महिला की मौत; दो घायल

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:50 PM (IST)

    बंगाल के पश्चिम बर्धमान एक 27 साल की युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल थी। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने युवती की कार का पीछा किया जिससे बचने के लिए युवती ने अपनी कार तेजी से चलाई। इस दौरान युवती की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

    Hero Image
    छेड़छाड़ करने वालों से बचने की कोशिश में पलटी कार। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, पानागढ़। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार वह छेड़छाड़ करने वालों से बचने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। इस कार में कुल तीन लोग सवार थे। अन्य दो लोगों की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए पूरा मामला

    पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में बताया कि पीड़िता की पहचान हुगली जिले के चिनसुराह निवासी सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है। वह अपने तीन सहकर्मियों के साथ एक समारोह के लिए गया जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अन्य यात्रियों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पांच लोगों ने किया कार का पीछा

    पुलिस ने इस मामले में बताया कि कार सवार लोगों ने पेट्रोल पंप पर रुक कर गाड़ी में तेल भरवाया, इसके बाद पांच लोगों वाली एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पूरे प्रकरण में एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि जैसे ही वे राजमार्ग पर पहुंचे, दूसरी कार में सवार लोगों ने सुचंद्रा पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और लापरवाही से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया।

    पीछा कर रही कार से बचने के लिए सुचंद्रा की कार ने स्पीड पकड़ी। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार सुचंद्रा चट्टोपाध्याय की मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कार में सवाल अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पीछा कर रहे कार सवार भागे

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही सुचंद्रा की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, दूसरी कार से पीछा कर रहे पांच लोग अपनी कार को भी छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि कांकसा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है

    शुरुआती जांच से पता चला है कि पांचों लोग गाड़ी चलाते समय शराब पी रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि हमें कार के अंदर शराब के निशान वाले गिलास मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि वाहन के मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और सुचंद्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: अस्पताल में बीमार बेटी ने कर दी उल्टी, डॉक्टर ने पिता से ही साफ करवाया फर्श

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से आई लुटेरी दुल्हन! घरेलू हिंसा का आरोप लगा 'तिजोरी' कर देती है साफ, इतनों को लगाया चूना