Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF को बड़ी सफलता, 6.77 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 06:35 PM (IST)

    बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बड़े तस्करी प्रयास को विफल कर 3.387 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत लगभग 6.77 करोड़ रुपये आंकी गई। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि एक फरार हो गया। बीएसएफ प्रवक्ता ने इसे नशे के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और जवानों की सतर्कता को श्रेय दिया।

    Hero Image
    BSF जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा चौकी पिरोजपुर के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक विशेष अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर 3.387 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ ने शनिवार को एक बयान में बताया कि जब्त हेरोइन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग छह करोड़ 77 लाख 40 हजार रुपये है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि तस्कर हेरोइन की खेप को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में था। एक खुफिया सूचना पर जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

    उन्होंने बताया कि बीएसएफ की सीमा चौकी पिरोजपुर के जवानों को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सदामचर इलाके से अवैध सामान की तस्करी की जा सकती है। सूचना मिलते ही जवानों ने सतर्कता बढ़ाते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी शुरू कर दी। शाम करीब चार बजे जवानों ने दो संदिग्ध तस्करों को भारत से बांग्लादेश की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा।

    एक तस्कर को बीएसएफ ने दबोचा

    जवानों ने तस्करों को रुकने की चेतावनी दी और पकडऩे के लिए बढ़े। इससे घबराए तस्करों ने झाडिय़ों में पैकेट फेंककर भागने का प्रयास किया। बीएसएफ जवानों ने पीछा करके उनमें से एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान झाडिय़ों और आस-पास से पांच पैकेट मिले, जिसके अंदर भूरे रंग का संदिग्ध पाउडर था। इसे परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि यह हेरोइन है।

    प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और पिछले कुछ दिनों से सीमा पार तस्करी की कई गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसने बताया की यह पैकेट उसे उनके भारतीय साथियों ने सौंपे थे, जिसको उसे सीमा पार किसी अन्य बांग्लादेशी व्यक्ति तक पहुंचाना था। इसके बदले में उसे कुछ रुपये मिलने थे। बांग्लादेशी तस्कर और जब्त हेरोइन को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित एजेंसी के हवाले कर दिया गया है।

    नशे के खिलाफ अभियान में बहुत बड़ी सफलता : बीएसएफ

    बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने और नशे के खिलाफ अभियान में यह एक बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने इसका सारा श्रेय बीएसएफ के बहादुर जवानों को दिया जो दिन-रात पूरी मुस्तैदी से सीमा पर ड्यूटी कर रहे हैं और तस्करी के प्रत्येक प्रयास को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि बीएसएफ जवानों की सजगता से तस्करों के हौसले लगातार पस्त हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: लैटिन अमेरिकी देशों के साथ कारोबार बढ़ा रहा भारत, फ्री ट्रेड डील की हो रही शुरुआत; जानिए क्या है इसकी अहमियत