Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट वाले दत्तपुकुर में अब बम विस्फोट, पांच बच्चे घायल

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 05:57 PM (IST)

    दत्तपुकुर में बम धमाके में पांच नाबालिग घायल हो गए। पांचों बच्चों को हाथ-पैर में चोट आई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दत्तपुकुर थाना अंतर्गत कोटरा ग्राम पंचायत के खड़की दक्षिणपाड़ा इलाके में एक बाल्टी में बम रखा था। कुछ बच्चे उस बम को गेंद समझकर से खेलने लगे और जैसे ही उसे जमीन पर फेंका विस्फोट हो गया और पांच बच्चे चपेट में आ गया।

    Hero Image
    गेंद समझ कर बच्चे उठा लाए थे बम, जमीन पर पटकते ही हो गया धमाका।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। 27 अगस्त को उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में पटखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से नौ लोगों की जान चली गई थी। इस बार वहां बम धमाके में पांच नाबालिग घायल हो गए। पांचों बच्चों को हाथ-पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा बच्चों का इलाज

    स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दत्तपुकुर थाना अंतर्गत कोटरा ग्राम पंचायत के खड़की दक्षिणपाड़ा इलाके में एक बाल्टी में बम रखा था। कुछ बच्चे उस बम को गेंद समझकर से खेलने लगे और जैसे ही उसे जमीन पर फेंका विस्फोट हो गया और पांच बच्चे चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को तत्काल छोटाजागुलिया ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। फिलहाल बच्चों का वहां इलाज चल रहा है।

    अब्दुल हकीम नाम के एक स्थानीय निवासी के कहा कि 'बच्चे कह रहे थे कि उन्हें लगा कि गेंद हैं। यही समझ कर उन लोगों ने कई बम उठा लिए। उन्होंने उन्हें एक जगह रखा और बम से खेलने लगे। तभी विस्फोट हुआ। पहले मुझे लगा कि एक बच्चा घायल हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि घायलों की संख्या ज्यादा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर बम किसने रखा।

    ये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, परिवार का दावा- राजनीतिक रंजिश के कारण हुई वारदात

    गौरतलब है कि 27 अगस्त को इसी दत्तपुकुर के नीलगंज में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने दावा किया था कि विस्फोट का असर इतना तेज था कि पूरा इलाका हिल गया।

    धमाके की आवाज बारासात शहर तक भी सुनी गई थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पूरे इलाके में पटाखे का अवैध का कारोबार चल रहा था। आरोप है कि जिस घर में विस्फोट हुआ उसके अलावा आसपास के कई घरों में घरेलू स्तर पर पटाखे का मसाला बनाया जाता था, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की थी और इतने लोग मारे गए थे।

    ये भी पढ़ें: तीस्ता नदी से निकले मोर्टार शेल को घर लाकर खोलने की कोशिश में विस्फोट, दो लोगों की मौत; पांच घायल