Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला! भाजपा सांसद ने वीडियो शेयर कर किया दावा, ममता सरकार को घेरा

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:11 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रामनवमी का जुलूस ले जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला करने का मामला सामने आया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट से सांसद सुकांता मजूमदार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है। मजूमदार ने लिखा कि रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया।

    Hero Image
    सुकांता मजूमदार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में रविवार को पूरे दिन इस बार राज्यभर में शांतिपूर्वक रामनवमी उत्सव मनाए जाने के बीच देर शाम कोलकाता के मुस्लिम बहुल पार्क सर्कस इलाके में एक शोभायात्रा से वापस लौटते समय हिंदू श्रद्धालुओं पर कथित हमले की घटना से आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने देर शाम एक्स पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया कि पार्क सर्कस में सेवन प्वाइंट के पास शोभायात्रा से लौटते वक्त भगवा झंडा ले जाने के कारण हिंदुओं पर बर्बर हमला किया और वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। कारों के शीशे तोड़ दिए गए। अराजकता फैलाई गई।

    पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप

    उन्होंने दावा किया कि यह लक्षित हिंसा थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद रहने के वाबजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही और तमाशा देखती रही। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त ममता बनर्जी की पुलिस ने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

    दूसरी ओर, इस घटना पर कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्क सर्कस इलाके में किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधियां हुई है। कोलकाता पुलिस ने देर शाम एक्स पर एक पोस्ट में घटना के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि वाहन को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और व्यवस्था बहाल की। ​​मामले की जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

    वहीं, सुकांत ने आगे कहा कि इन हमलों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कोलकाता वासियों से वादा किया कि अगले साल, पार्क सर्कस से और भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस निकलेगा। और वही पुलिस वाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे। इन शब्दों को उन्होंने पुलिस को याद रखने को कहा।

    यह भी पढ़ें: '9 प्रतिशत हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो रामराज्य स्थापित हो जाएगा', मिथुन चक्रवर्ती बोले- 'ये हमें खत्म कर देंगे'