भाजपा सांसद ने किया दावा, तृणमूल के एक विधायक व चार पार्षद भाजपा में होंगे शामिल
भाजपा सांसद का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क किया है। कई कार्यकर्ता समर्थकों ने तृणमूल छोड़ दिया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि तृणमूल अब तोलामूल (वसूली) पार्टी बन गई है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले कुछ माह में तीन बार दावा कर चुके हैं कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके और भाजपा के संपर्क में हैं। इस बीच अब मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने दावा किया है कि तृणमूल के एक विधायक, एक पूर्व विधायक और चार पार्षद जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सांसद ने कहा है कि तृणमूल नेताओं ने राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ अंतिम चर्चा पहले ही पूरी कर ली है। इस मामले पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा होगी और जैसे ही संकेत मिलेगा वे लोग शामिल हो जाएंगे।
मालदा के भाजपा सांसद ने किया दावा
भाजपा सांसद का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क किया है। कई कार्यकर्ता समर्थकों ने तृणमूल छोड़ दिया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल अब तोलामूल(वसूली) पार्टी बन गई है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब विश्व नेता हैं। इसलिए हर कोई उनके नेतृत्व में काम करने को आगे आ रहे है।
केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही वे हो जाएंगे शामिल
अब लोग तृणमूल में नहीं रहना चाहते हैं, भाजपा में शामिल होने का मन बना रहे हैं। पार्टी में किसे शामिल किया जाएगा, इसका फैसला केंद्रीय कमेटी करेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल में भगदड़ जैसी स्थिति थी। तृणमूल के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद यह सिलसिला बंद हो गया था और पांच भाजपा विधायक समेत कई नेताओं ने तृणमूल में फिर से वापसी कर ली थी। अब देखना है कि यह सिर्फ कोरा दावा है या सही में ऐसा कुछ है यह तो समय बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।