Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद ने किया दावा, तृणमूल के एक विधायक व चार पार्षद भाजपा में होंगे शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 09:37 PM (IST)

    भाजपा सांसद का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क किया है। कई कार्यकर्ता समर्थकों ने तृणमूल छोड़ दिया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि तृणमूल अब तोलामूल (वसूली) पार्टी बन गई है।

    Hero Image
    मालदा के भाजपा सांसद ने किया दावा, केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही वे हो जाएंगे शामिल

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले कुछ माह में तीन बार दावा कर चुके हैं कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके और भाजपा के संपर्क में हैं। इस बीच अब मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने दावा किया है कि तृणमूल के एक विधायक, एक पूर्व विधायक और चार पार्षद जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सांसद ने कहा है कि तृणमूल नेताओं ने राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ अंतिम चर्चा पहले ही पूरी कर ली है। इस मामले पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा होगी और जैसे ही संकेत मिलेगा वे लोग शामिल हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा के भाजपा सांसद ने किया दावा

    भाजपा सांसद का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क किया है। कई कार्यकर्ता समर्थकों ने तृणमूल छोड़ दिया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल अब तोलामूल(वसूली) पार्टी बन गई है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब विश्व नेता हैं। इसलिए हर कोई उनके नेतृत्व में काम करने को आगे आ रहे है।

    केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही वे हो जाएंगे शामिल

    अब लोग तृणमूल में नहीं रहना चाहते हैं, भाजपा में शामिल होने का मन बना रहे हैं। पार्टी में किसे शामिल किया जाएगा, इसका फैसला केंद्रीय कमेटी करेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल में भगदड़ जैसी स्थिति थी। तृणमूल के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद यह सिलसिला बंद हो गया था और पांच भाजपा विधायक समेत कई नेताओं ने तृणमूल में फिर से वापसी कर ली थी। अब देखना है कि यह सिर्फ कोरा दावा है या सही में ऐसा कुछ है यह तो समय बताएगा।

    यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2022 Photos: दशकों बाद बना सूर्य ग्रहण का दुर्लभ योग, सामने आईं दुनिया भर से सुंदर तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छता अभियान में शिकायतों के अंबार की भी सफाई, तीन लाख से अधिक मामलों का निपटारा