Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छता अभियान में शिकायतों के अंबार की भी सफाई, तीन लाख से अधिक मामलों का निपटारा

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 08:51 PM (IST)

    देश में 2014 में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान अब शिकायतों के अंबार की सफाई तक पहुंच गया है। दो अक्टूबर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत अभी तक तीन लाख से अधिक लंबित शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।

    Hero Image
    स्वच्छता अभियान में शिकायतों के अंबार की भी सफाई, तीन लाख से अधिक मामलों का निपटारा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में 2014 में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान अब शिकायतों के अंबार की सफाई तक पहुंच गया है। दो अक्टूबर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत अभी तक तीन लाख से अधिक लंबित शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। यही नहीं, स्वच्छता अभियान से निकलने वाले ई-कचरे को बेचकर करोड़ों की कमाई भी हो रही है। साथ ही कचरा उठने से खाली हुए स्थानों को सौंदर्यीकरण व अन्य कामों के लिए उपयोग लायक बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत 3.20 लाख शिकायतों का निपटारा

    पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत अभी तक 3.20 लाख लंबित शिकायतों का समाधान किया गया है और अगले पांच दिनों में इनकी संख्या चार लाख तक पहुंच सकती है। अभियान की सफलता के संबंध में उन्होंने कहा कि इस दौरान ई-कचरे को बेचकर 254 करोड़ रुपये की आमदनी हो चुकी है और यह 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकता है।

    वर्ष 2021 में ई-कचरा बेचने से 62 करोड़ रुपये की कमाई

    जितेंद्र सिंह के अनुसार, पिछले साल ई-कचरा बेचने से 62 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कचरे के निपटारे के साथ ही इस अभियान के तहत सभी विभाग गैर-जरूरी नियमों को खत्म करने में भी जुटे हैं। उनके अनुसार अभी तक ऐसे कुल 588 नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म किया जा चुका है। जाहिर है इससे सरकारी कामकाज में ज्यादा तेजी और पारदर्शिता आएगी।

    स्वच्छता अभियान 2.0 से ई-फाइलों के इस्तेमाल को बढ़ावा

    प्रशासनिक सुधार व जन शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने स्वच्छता अभियान 2.0 की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें एक तरफ कागज की फाइलों की जगह ई-फाइलों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर फिजिकल फाइलों की समस्या से हमेशा से निपटने का प्रयास किया जा रहा है तो साथ ही गैर-जरूरी ई-फाइलों को डिलीट करने का काम भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान 2.0 सभी राज्यों में केंद्र सरकार के कार्यालयों में चलाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर SC जल्द सुना सकता है फैसला, CJI यूयू ललित आठ नवंबर को हो रहे हैं रिटायर

    ये भी पढ़ें: उम्मीदवारों को मतदाता सूची उपलब्ध कराने के खिलाफ याचिका पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस