Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Violence: 'वामदलों से बदतर हुई ममता की राजनीति', BJP ने पूछा- बंगाल हिंसा पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी?

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 03:02 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कोलकाता पहुंची। इस दौरान फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है। आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए।

    Hero Image
    'वामदलों से बदतर हुई ममता की राजनीति', BJP ने पूछा- बंगाल हिंसा पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी? (फोटो एएनआई)

    कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कोलकाता पहुंची। इस दौरान फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वामदलों से बदतर हुई ममता की राजनीति'

    बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति वामदलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है। आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए। राज्य में हर चुनाव के दौरान कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है।

    बंगाल हिंसा पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी- रविशंकर

    यहीं नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी सवाल पूछा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब बंगाल में उनके कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है तो वह चुप क्यों हैं? पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान 48 लोगों की हत्या एक शर्मनाक लोकतंत्र का संकेत है।

    ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया- रविशंकर

    रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप किया था, लेकिन राज्य भर में हिंसा की शायद ही कोई घटना हुई थी। फिर पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों है? कल भी, वोटों की गिनती के दौरान हत्या कर दी गई। निर्वाचित उम्मीदवारों को टीएमसी में शामिल होने के लिए कहा गया, अन्यथा उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner