Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Violence: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, अधीर रंजन बोले- 'चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है'

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:01 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आईं। हिंसा के चलते कई लोगों की मृत्यु भी हुई। वहीं इस मामले पर राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे कहना होगा कि चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है लोकतंत्र के मखौल का वीभत्स नृत्य सभी ने देखा...इसकी अच्छी तरह से आशंका थी।

    Hero Image
    अधीर रंजन बोले- 'चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है'

    कोलकाता (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आईं। हिंसा के चलते कई लोगों की मृत्यु भी हुई। कई नेता इस मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मामले पर राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे कहना होगा कि चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है, लोकतंत्र के मखौल का वीभत्स नृत्य सभी ने देखा...इसकी अच्छी तरह से आशंका थी।

    हमारी आशंका के अनुसार, हिंसा, सत्तारूढ़ दल, पुलिस, चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ - धमकी और हिंसा फैलाई गई है जिसके परिणामस्वरूप 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मतगणना के बाद चुनाव बाद हिंसा फैलाई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner