Valentine Day पर BJP नेता ने गाय को लगाया गले, ममता बनर्जी के तंज का दिया करारा जवाब
भारतीय पशुपालन कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को ‘काउ हग डे‘ मनाने की लोगों को अपील की थी। केंद्र सरकार के निर्देश बाद वह अपील वापस ले ली गई थी। बंगाल भाजपा की नेता केया घोष ने गाय को गले लगाती फोटो पोस्ट की है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो: भारतीय पशुपालन कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को ‘काउ हग डे‘ मनाने की लोगों को अपील की थी। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार के निर्देश बाद वह अपील वापस ले ली गई थी। लेकिन बंगाल भाजपा की नेता केया घोष ने मंगलवार को अपने फेसबुक और ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह छोटी गाय को गले लगाती दिख रही हैं। उन्होंने गाय को गले लगाती तस्वीर के साथ एक लाइन का कैप्शन भी बांग्ला में लिखा है.. जीवे प्रेम कोरे सेई जाने..यानी जो जीव से प्रेम करता है, वही जानता है। बाद में केया घोष ने कहा कि गाय भी जानती हैं, उन्हें भी यह पता है कि वह किसके साथ सेफ रहेंगी।
बता दें कि केया घोष ने बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थीं और भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से हार गई थीं। फिलहाल वह भाजपा की सक्रिय नेता और कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वह सदैव से ही पशु-पक्षी, जीव-जंतु से प्रेम करती रही हैं और गायों की सेवा करती रही हैं। इसी कारण वह आज के दिन गाय की गले लगाई हैं और गायों का प्यार किया है। यह पूछे जाने पर पशुपालन कल्याण बोर्ड ने तो ‘काउ हग डे’ की अपील वापस ले ली है, उन्होंने कहा कि कौन सी अपील वापस ली गई है यह वह नहीं कह सकती हैं, लेकिन वह गायों से प्रेम करती हैं। पशु-पक्षियों से प्रेम करती हैं और उन्होंने इस तरह से अपने प्रेम का इजहार किया है।
उन्होंने बंगाल में गाय तस्करी का उल्लेख करते हुए कहा कि गाय भी जानती हैं कि वो किसके पास सेफ रहेगी। तृणमूल के गाय चोर नेता, जिसे तृणमूल के नेता बाघ कहते हैं, अभी वे जेल में हैं। जेल में रहने के बावजूद उस नेता को तृणमूल जिलाध्यक्ष बना रखा है, तो ऐसे में उस पार्टी के कल्चर के बारे में क्या बात करना। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘काउ हग डे’ पर तंज कसने और बीमा देने की बात कहने पर केया घोष ने कहा कि उनके लिए पैसे ही सब कुछ है। वह पैसे के सिवा और कुछ नहीं समझती हैं। इस कारण पशु-पक्षी भी समझते हैं कि किसके पास जाना सेफ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।