Bengal: बंगाल में भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची पर सस्पेंस खत्म, 25 नाम किए गए घोषित; 15 नए चेहरों को मौका
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने शुक्रवार को राज्य में 25 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की सूची घोषित की। नवनिर्वाचित 25 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों में से 15 ...और पढ़ें

आईएएनएस, कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने शुक्रवार को राज्य में 25 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की सूची घोषित की। नवनिर्वाचित 25 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों में से 15 नए चेहरे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि शेष 18 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल में पार्टी के नए राज्य अध्यक्ष की जल्द होगी घोषणा
पश्चिम बंगाल में भाजपा के संगठनात्मक जिलों की कुल संख्या 43 है, जिसमें पूरे राज्य में 42 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 294 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक राज्य समिति सदस्य ने कहा कि एक बार संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की अंतिम और कुल सूची घोषित हो जाने के बाद, पश्चिम बंगाल में पार्टी के नए राज्य अध्यक्ष की महत्वपूर्ण घोषणा की जाएगी।
अभी इनके हाथों में है कमान
पश्चिम बंगाल में भाजपा के वर्तमान राज्य अध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा सदस्य सुकांत मजूमदार वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं। चूंकि भाजपा "एक व्यक्ति, एक पद" की नीति पर चलती है, इसलिए इस प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल में पार्टी के राज्य सचिव के रूप में मजूमदार का प्रतिस्थापन अपरिहार्य है।
छह उत्तर बंगाल से हैं जिलाध्यक्ष
पार्टी के राज्य महासचिव और विधायक दीपक बर्मन, जो आंतरिक संगठनात्मक चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर थे, द्वारा जारी 25 नवनिर्वाचित संगठन जिला अध्यक्षों की सूची के अनुसार, जिन 25 संगठनात्मक जिलों के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, उनमें से छह उत्तर बंगाल से हैं और शेष 19 दक्षिण बंगाल से हैं।
औवेसी की पार्टी बंगाल में 2026 चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने दावा किया कि बंगाल की आबादी में अब मुसलमानों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है इसीलिए 2026 के विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी।
एआइएमआइएम की बंगाल इकाई ने अपना राजनीतिक एजेंडा तैयार किया है, जिसमें राज्य के मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
मुस्लिम वोट को लेकर AIMIM नेता ने क्या कहा?
पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश के नेता इमरान सोलंकी ने बताया कि तृणमूल वक्फ संपत्तियों का फायदा उठाती है। अगर सरकार को मुस्लिम वोट चाहिए तो उसे वक्फ बोर्ड के खातों को हमारे साथ साझा करना चाहिए। तृणमूल मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल करके सत्ता में आती है लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं करती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।