Birbhum Clash: 'हिंदू त्योहारों के दौरान ही क्यों होती है हिंसा', सीएम ममता पर बरसी BJP; पूछे ये सवाल
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में होली के दिन हिंसा हुई। घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी सरकार स ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में होली के दिन हिंसा हुई। यहां पर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। अब इस मामले पर राज्य में राजनीति हो रही है। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार को बीरभूम में हुई झड़प को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।
बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदू त्योहारों के दौरान हिंसा क्यों होती है। उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही सैंथिया में इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने के बाद निष्क्रियता का आरोप लगाया।
क्या बोले बीजेपी विधायक?
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कल पश्चिम बंगाल में दौला उत्सव मनाया गया और आज होली मनाई जा रही है। हिंसा बीरभूम जिले के सैंथिया शहर में हुई और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
उन्होंने टीएमसी सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि हिंदुओं के त्योहारों के दौरान ही हिंसा क्यों होती है? इन घटनाओं के पीछे कौन है और प्रशासन चुप क्यों है? ममता बनर्जी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी बीरभूम में कथित झड़प को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला किया और राज्य पुलिस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे निष्क्रिय हो गए हैं और अपनी व्यावसायिकता खो चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।