Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंगाल में तेजी से बढ़ रही ठंड, कोलकाता में सोमवार रहा मौसम का सबसे सर्द दिन, पारा एक बार में तीन डिग्री लुढ़का

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 11:24 PM (IST)

    बंगाल में ठंड तेजी से बढऩे लगी है। कोलकाता में सोमवार को पारा एक बार में तीन डिग्री लुढ़क गया। अलीपुर स्थित मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इ ...और पढ़ें

    कोलकाता में सोमवार रहा मौसम का सबसे सर्द दिन।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में ठंड तेजी से बढऩे लगी है। कोलकाता में सोमवार को पारा एक बार में तीन डिग्री लुढ़क गया। अलीपुर स्थित मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन महानगर में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम है। वहीं अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस पर सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है। जिलों में भी ठंड तेजी से बढऩे लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पिछले दिनों चक्रवात 'जवाद के प्रभाव से हुई बारिश के कारण ठंड को ब्रेक लग गया था। ठंडी हवाएं बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रही थीं लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ हो गया है और सर्द हवाओं ने तेजी से सूबे में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और अब यह लंबी पारी खेल सकती है। ठंड बढऩे के साथ ही गर्म कपड़े भी निकलने शुरू हो गए हैं।

    बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री ने भी अचानक से जोर पकड़ लिया है। एक तरफ ठंड बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ कोहरे का भी असर बढऩा शुरू हो गया है। खासकर प्रात:काल घने कोहरे की वजह से परिवहन सेवा पर प्रभाव पड़ रहा है। कोलकाता हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान भरने में विलंब हो रहा है। हावड़ा व सियालदह स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनें देर से पहुंच रही है। मौसम कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता में तापमान और एक डिग्री लुढ़ककर 14 डिग्री पर जा सकता है। अधिकतम तापमान के 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा और दिन के समय धूप खिलेगी लेकिन शाम ढलने के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी।