Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर जलाए, ट्रैफिक रहा बाधित... सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा भाजपा युवा मोर्चा

    पश्चिम बंगाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25753 शिक्षकों की नियुक्तियों को अवैध करार दिए जाने के बाद भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है। भाजपा युवा मोर्चा ने कोलकाता में सड़कों पर प्रदर्शन किया और ममता बनर्जी के इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग की। सुवेंदु अधिकारी ने राज्यव्यापी आंदोलन और नवान्न घेराव की घोषणा की है। रामनवमी के बाद बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 03 Apr 2025 11:47 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षक घोटाले पर बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। (फोटो सोर्स- BJP4Bengal/X)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियों को गुरुवार को अमान्य करार दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में विपक्षी भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैसला आने के तुरंत बाद भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने दोपहर में कोलकाता में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

    ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे कार्यकर्ता

    भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा इंद्रनील खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग पर कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू के पास एकत्रित होकर मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया। हाथों में तख्तियां व पोस्टर लिए कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार व तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

    सुवेंदु अधिकारी ने कर दी ये मांग

    कार्यकर्ताओं ने इस दौरान टायर जलाकर भी विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के चलते व्यस्त सेंट्रल एवेन्यू पर यातायात भी कुछ देर तक बाधित रही। इधर, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता के इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग पर राज्य में पार्टी द्वारा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

    उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पूरे राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुवेंदु ने कहा कि रामनवमी के बाद बड़ा आंदोलन होगा। राज्य सचिवालय नवान्न घेराव अभियान भी होगा। हालांकि इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट के जज का कोलकाता हुआ तबादला, विरोध में उतरे वकील; फैसले पर विचार करने की मांग