Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट के जज का कोलकाता हुआ तबादला, विरोध में उतरे वकील; फैसले पर विचार करने की मांग

    सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा का कलकत्ता हाई कोर्ट तबादला कर दिया है। मगर कलकत्ता हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और बार लाइब्रेरी कोलेजियम के निर्णय से असहमत है। उसने फैसले पर नए सिरे से विचार करने की अपील की। दिल्ली हाई कोर्ट के ही जज यशवंत वर्मा के तबादले पर भी इलाहाबाद हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन ने सवाल उठाए थे।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    विरोध में उतरे कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। दिल्ली हाई कोर्ट के एक और जज को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले जज यशवंत वर्मा के घर से नकदी मिलने, उसकी जांच और इलाहाबाद हाई कोर्ट तबादले की वजह से विवाद हुआ था। अब सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के उस फैसले पर सवाल उठाया गया है जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने पर मुहर लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैसले पर विचार करने की मांग

    कलकत्ता हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, बार लाइब्रेरी ने जज दिनेश शर्मा को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने के फैसले पर नए सिरे से विचार करने और उनका नाम वापस लेने की मांग की है। कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील संगठन सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के इस निर्णय से असहमत है।

    सुनवाई में नहीं पहुंचे कुछ वकील

    वकीलों के एक समूह ने स्थानांतरण निर्णय पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे तक मुकदमे की सुनवाई में भाग नहीं लिया। हालांकि, मामलों की सुनवाई के दौरान कुछ वकील मौजूद भी दिखे। कलकत्ता हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन ने कुछ पुराने मामलों की मिसालें भी पेश की हैं, जहां रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके जजों को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजा गया।

    एसोसिएशन ने दूसरे हाई कोर्ट के जजों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आंक कर कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने की गुहार लगाई है। इसी तरह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन ने यशवंत वर्मा का तबादला दिल्ली से इलाहाबाद किए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि हम कोई कूड़ेदान नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में आज होगा पेश, विरोध की तैयारी में विपक्ष; जानिए क्या-क्या होंगी चुनौतियां

    यह भी पढ़ें: नेपाल के राजदूत से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात क्यों है अहम? गोरखपुर से है खास कनेक्शन