Bengal: तृणमूल प्रत्याशी महादेव का बैलेट पेपर खाना हुआ 'माटी', आयोग ने 20 बूथों का चुनाव किया रद
राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को हाबरा-2 के कुल चार बूथों का चुनाव रद किया है जिसमें महादेव का बूथ भी शामिल है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सिंगुर के एक बू ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हार के डर से जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का मतपत्र मतगणना केंद्र के अंदर खा लिया था, उसी तृणमूल प्रत्याशी महादेव माटी की सारी कोशिश 'माटी' में मिल गया, क्योंकि राज्य चुनाव आयोग ने तृणमूल उम्मीदवार महादेव माटी के पंचायत बूथ का चुनाव रद कर दिया है।
साथ ही गुरुवार को आयोग ने राज्य के और 19 बूथों का भी चुनाव निरस्त घोषित कर दिया है। पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई थी। सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। गिनती खत्म होने के बाद आयोग ने चुनाव रद करने का नोटिस जारी किया है।
आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य के 20 बूथों पर बैलेट पेपर नष्ट होने की शिकायत और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उक्त क्षेत्रों में दोबारा पंचायत चुनाव होंगे।
तीन ब्लाकों में रद हुआ वोट
मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लाकों में वोट रद हुआ है। उत्तर 24 परगना में हाबरा-2, हावड़ा में संकराइल और हुगली में सिंगुर इलाका शामिल है। इन तीन ब्लाकों में सबसे ज्यादा हावड़ा के सांकराइल क्षेत्र के बूथों का चुनाव रद किए गए हैं। वहां कुल 15 बूथों का चुनाव रद हुआ है। इसके बाद हाबरा-2 के इसी ब्लाक के भुरकुंडा गांव के बूथ संख्या 31 से तृणमूल उम्मीदवार महादेव माटी हैं।
हाबरा-2 के चार बूथों का चुनाव रद
आयोग ने गुरुवार को हाबरा-2 के कुल चार बूथों का चुनाव रद किया है, जिसमें महादेव का बूथ भी शामिल है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सिंगुर के एक बूथ का भी मतदान निरस्त कर दिया है।
भले ही चुनाव आयोग ने यह कहा कि इन बूथों का मतपत्र खराब हो गया था। परंतु, तृणमूल प्रत्याशी महादेव ने जीत के बाद मीडिया के कैमरे के समक्ष मतपत्र खाने से इनकार किया था। उन्होंने यहां तक कहा कि उन पर लगा मतपत्र खाने का आरोप पूरी तरह से गलत है।
क्या है पूरा मामला?
सुनने में आया कि महादेव चार वोटों से हार रहे थे, उसी समय प्रतिद्वंद्वी का मतपत्र उन्होंने खा लिया था। हालांकि, महादेव का दावा है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वह बिना सबूत के कह रहे हैं। वह मतगणना में कभी पीछे नहीं थे। इसके बजाय वह 26 वोटों से जीते हैं। इसलिए विपक्ष ने उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल, महादेव ने बैलेट पेपर खाया या नहीं? यह तो आरोप हैं, लेकिन आयोग द्वारा पूरा मतदान ही रद किए जाने से उनपर लगे आरोपों में कहीं न कहीं सच्चाई दिख रही है।
आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदान रद किया गया है, वे हैं- हावड़ा के सांकराइल के मानिकपुर 247 से 254 तक कुल नौ बूथ। सारेंगा में बूथ संख्या 267, 268 (दो), 271 (दो) और 277। हुगली जिले के सिंगुर के बेराबेरी का बूथ नंबर 13। वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा-2 के भुरकुंडा के बूथ नंबर 18 (दो), गुमा पंचायत केंद्र के बूथ नंबर 31 और 120।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।