Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC के हमले के डर से बंगाल में पंचायत चुनाव में जीतने वाले भाजपा व माकपा के कई प्रत्याशी असम भागे

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 06:13 PM (IST)

    भाजपा की धुबरी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रोसेनजीत दत्ता ने संवाददाताओं को बताया कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत चिलखाना- द्वितीय ग्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा की धुबरी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रोसेनजीत दत्ता ने संवाददाताओं से की बातचीत

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विपक्षी भाजपा के करीब नौ उम्मीदवार और माकपा के एक प्रत्याशी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के कथित हमलों के डर से बुधवार को पड़ोसी राज्य असम में भाग गए हैं। भाजपा के नेताओं ने इस बात का दावा किया है। जीत के बाद इन उम्मीदवारों को लगातार हमले का डर सता रहा है। भागने वालों में सभी उत्तर बंगाल के जिले से हैं, जिसकी सीमा असम से लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हिमंत सरमा का दावा

    गौरतलब है कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया था कि बंगाल के 133 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव की हिंसा के कारण अपनी जान के डर से असम में शरण ली है।

    पांच भाजपा उम्मीदवार पहुंचे असम

    भाजपा की धुबरी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रोसेनजीत दत्ता ने संवाददाताओं को बताया कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत चिलखाना- द्वितीय ग्राम पंचायत से जीतने वाले पांच भाजपा उम्मीदवार असम पहुंचे हैं। अन्य चार भाजपा उम्मीदवार जो अपना घर छोड़कर भाग गए हैं, वे भी उसी जिले के नटबारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बलरामपुर-द्वितीय से हैं।

    बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम

    इसके अलावा, माकपा के उम्मीदवार नूर मोहम्मद भी अपने परिवार के साथ कूचबिहार जिले में अपने घर से असम के धुबरी भाग गए। इन प्रत्याशियों का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर और उनके समर्थकों पर हमला किया था। बता दें कि इससे पहले मई, 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी हुई भारी ङ्क्षहसा के बाद जान बचाने के लिए बंगाल से बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने असम में शरण ली थी, जहां भाजपा की सरकार है।

    भांगड़ में बम विस्फोट में चार आइएसएफ कार्यकर्ता जख्मी

    इधर, दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त भागड़ के चलताबेरिया इलाके में गुरुवार सुबह तृणमूल व आइएसएफ के बीच फिर संघर्ष हुआ। इस दौरान बम विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। घायल सभी आइएसएफ कार्यकर्ता हैं। उन्हें गंभीर हालत में चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान इमरान मोल्ला (16), इंजामुल मोल्ला (17), साकिर हुसैन मोल्ला (19) और रफीक मोल्ला (33) के रूप में हुई है।

    संघर्ष में तीन लोगों की हो गई थी मौत

    सूत्रों के मुताबिक ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद घायल बासंती हाइवे के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। ठीक उसी वक्त कोलकाता लेदर काम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने उन्हें कांटातला इलाके से पकड़ लिया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात भांगड़ के कंथालिया इलाके में मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल व आइएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई थी। उनमें से दो आइएसएफ कार्यकर्ता थे।