Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: भाजपा नेता राजू झा के हत्यारे की पहचान, ज्वेलरी डकैती मामले में गिरफ्तार कुंदन ने ही की थी हत्या

    वर्धमान के शक्तिगढ़ में भाजपा नेता व कोयला व्यापारी की राजू झा की हत्या करने वाला आरोपी कुंदन हत्या और डकैती समेत कई अपराधों की सुपारी लेता था। हत्या के बाद से ही कुंदन फरार चल रहा था। मध्य प्रदेश में एक लूट की घटना में भी कुंदन का नाम सामने आया है जिसको लेकर मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम पहले ही रानाघाट पहुंच चुकी है।

    By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 31 Aug 2023 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा नेता राजू झा के हत्यारे की हुई पहचान

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। वर्धमान के शक्तिगढ़ में भाजपा नेता व कोयला व्यापारी की राजू झा की हत्या करने वाले आरोपी की पहचान की जा चुकी है। दरअसल, नदिया जिले के रानाघाट में गत मंगलवार को ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शोरूम में हुई डकैती की घटना में गिरफ्तार कुंदन सिंह ने ही राजू झा की हत्या की थी। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार को इस बात का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

    इसी साल एक अप्रैल को वर्धमान के शक्तिगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कुंदन शामिल था। हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों के नाम राजू पासवान, रिक्की पासवान और मणिकांत यादव है, जो बिहार के वैशाली के रहने वाले हैं।

     सुपारी किलर का सिंडिकेट चला रहा था कुंदन

    कुंदन की मदद से ही इन तीनों ने अपराध की दुनिया में एंट्री की थी। पुलिस ने यह भी कहा कि यह कुंदन ही था, जिसने अपने गैंग में राजू और रिक्की को शार्प शूटर के रूप में भर्ती किया था। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि कुंदन सुपारी किलर का सिंडिकेट चला रहा था। उसके सिंडिकेट का नेटवर्क बंगाल के आसनसोल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक भी फैला हुआ है।

    कई आपराधिक घटनाओं में कुंदन का नाम शामिल

    कुंदन हत्या और डकैती समेत कई अपराधों की सुपारी लेता था। इसके बाद समझौते के मुताबिक, वह अपराधियों को इकट्ठा करता था और उन्हें काम को अंजाम देने के लिए भेज देता था। पुलिस के मुताबिक, कुंदन मध्य प्रदेश में एक लूट की घटना में शामिल था।

    उस घटना में मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम पहले ही रानाघाट पहुंच चुकी है। इसके अलावा, 2021 में कुंदन ने आसनसोल में हत्या की सुपारी ली थी। पुलिस का मानना है कि आसनसोल में दो अन्य लूट की घटनाओं में भी कुंदन शामिल था।