Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं कैबिनेट मिनिस्टर हूं, पार्टी छोड़ दूंगा', हमले के बाद भड़के ममता के मंत्री; बोले- TMC के लोगों ने किया ऐसा सलूक

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:01 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के जन शिक्षा विस्तार मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी पर पूर्वी बर्द्धमान में हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने किया। चौधरी ने कहा कि अगर रफीकुल इस्लाम शेख को पार्टी से नहीं निकाला गया तो वे पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को भी सूचित किया।

    Hero Image
    भीड़ ने मंत्री के वाहन पर पत्थर फेंके और विंडस्क्रीन तोड़ दी (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय विभाग के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की कार पर गुरुवार को बंगाल में हमला हुआ। यह घटना उस समय हुई जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्वी बर्द्धमान जा रहे थे। घटना के बाद चौधरी ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि हमला और मारपीट उनकी अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी ने इस हमले के पीछे तृणमूल के रफीकुल इस्लाम शेख (पंचायत समिति, अध्यक्ष) को बाहर नहीं निकाला, तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. मैं कैबिनेट मंत्री हूं, कोई इस तरह से हमला कैसे कर सकता है। ये सारी बातें पुलिस के सामने हुई हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। पुलिस ने ये सारी चीजें देखी हैं। मैंने सीएम आफिस को सूचित कर दिया है।

    तृणमूल नेता ने अपने ही मंत्री को बताया भ्रष्ट

    उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार सुबह मुझे फोन किया और उन्होंने कहा कि न्याय होगा। मैं देख रहा हूं, अगर अहमद हुसैन को बाहर नहीं निकाला गया तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में चौधरी की कार का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है तथा वाहन के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं।

    चौधरी, जिन्होंने 2021 में तृणमूल के टिकट पर पूर्ब बर्द्धमान जिले के मोंतेश्वर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी, ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय पंचायत प्रधान और उनकी पार्टी के एक गुट से संबंधित भीड़ ने उनके वाहन पर पत्थर फेंके और विंडस्क्रीन तोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई।

    हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    • उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत प्रधान रफीकुल इस्लाम शेख ने अपने समर्थकों के साथ मुझ पर जानलेवा हमला किया। मंत्री ने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शेख ने स्वीकार किया कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह स्थानीय लोगों द्वारा एक काले झंडे का विरोध-प्रदर्शन था, जो भ्रष्ट मंत्री से परेशान हैं, जिन्होंने मोंतेश्वर के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया।
    • उन्होंने कहा कि चूंकि हम चाहते थे कि वे हमारी शिकायतें सुनें, इसलिए उनके काफिले ने तेजी से भागने की कोशिश की, जिससे उनके वाहन को कुछ नुकसान हो सकता था। हालांकि, वे हत्या के प्रयास के आरोप लगाकर नाटक कर रहे हैं। पुलिस ने काले झंडे के विरोध और मंत्री के काफिले पर पत्थर फेंकने की पुष्टि की और कहा कि घटना के बाद भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया और मंत्री को पायलट कार द्वारा मौके से ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: स्कूल में पढ़ाई के दौरान RSS से लगाव, फिर युवा मोर्चा से तय किया सांसद और बंगाल BJP के अध्यक्ष का सफर.. कौन हैं शमिक भट्टाचार्य?