Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद में घर में आग लगने से तीन नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत, घटना के समय सो रहे थे तीनों बच्चे

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रानीतला थाना क्षेत्र के बेनीपुर भंगनपारा गांव में एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। मारे गए बच्चे भाई-बहन थे जिनकी उम्र सात से नौ साल के बीच थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    घर में आग लगने से तीन नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक घर में आग लगने से इसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारे गए तीनों बच्चे भाई-बहन हैं। उनकी उम्र सात से नौ साल के बीच थी। घटना के वक्त तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। मृतकों में साहिल और आदिल के अलावा उनकी नौ साल की बहन साजिदा शामिल है। साहिल और आदिल जुड़वां भाई थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रानीतला थाना क्षेत्र के बेनीपुर भंगनपारा गांव की है। सुबह तीनों बच्चों की मौत की खबर सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

    कैसे लगी आग?

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात जब आग लगी तब पूरा गांव सो रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बताया जा रहा है कि घर की रसोई में बिजली का तार खुला हुआ था।

    दमकल विभाग का मानना ​​है कि आग वहीं से लगी। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना मिलने पर रात में ही दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। लेकिन तब तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका था। दमकल कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

    मां ने क्या कहा?

    पता चला है कि इस घर में शोआन शेख और नयन शेख नाम के दो भाइयों का परिवार रहता है। मृतक तीनों बच्चे शोआन के हैं। बच्चों की मां ने कहा, "जब मैं उठी तो पूरा घर आग की लपटों में घिरा हुआ था। अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद, मैं बच्चों को बाहर नहीं निकाल पाई।"

    विधायक ने मदद की बात कही

    पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते के बाद भगवानगोला के स्थानीय तृणमूल विधायक रेयात हुसैन सरकार भी सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। हम परिवार की यथासंभव मदद करने की कोशिश करेंगे।

    जयपुर: टोल प्लाजा के पास फटा ट्रक का टायर, तेज धमाके की आवाज से सहमे लोग; टूटकर गिरा कांच