Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर: टोल प्लाजा के पास फटा ट्रक का टायर, तेज धमाके की आवाज से सहमे लोग; टूटकर गिरा कांच

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    जयपुर के हिंगोनिया टोल प्लाजा पर एक ट्रक का टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया। टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे टोल बूथ का शीशा टूट गया और कंप्यूटर खराब हो गया। धमाके के वक्त बूथ में बैठे कर्मचारी की जान बाल-बाल बची। तेज आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।

    Hero Image
    टोल प्लाजा के पास फटा ट्रक का टायर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के हिंगोनिया टोल प्लाजा पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ट्रक का टायर अचानक फट गया और तेज धमाका हुआ। धमाके की वजह से टोल बूथ का शीशा टूटकर गिरा, लेकिन अंदर बैठे कर्मचारी की जान बाल-बाल बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बूथ नंबर-6 पर नीली टी-शर्ट पहने टोलकर्मी कंप्यूटर पर काम कर रहा था। तभी ट्रक का टायर फटा और जोरदार धमाका हुआ। धमाके से बूथ का कांच टूटकर नीचे गिरा और कंप्यूटर खराब हो गया।

    मची अफरातफरी

    तेज आवाज सुनते ही आसपास अफरातफरी मच गई। लोग कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। बता दें, इस साल की शुरुआत में भी जयपुर जिले के दूडू इलाके में टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ था।

    पहले की घटना में 8 की हुई थी मौत

    राजस्थान रोडवेज बस का टायर फटने के बाद चालक का नियंत्रण बिगड़ गया था और सामने से आ रही एक वैन से बस टकरा गई थी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे, जहां वे महाकुंभ में शामिल होने वाले थे।

    Nepal Protest: 'सत्ता का स्वद चखने नहीं आए', सुशीला कर्की ने नेपाल के लिए बनाया 6 महीने का मास्टर प्लान