Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मन नहीं भरा...', BJP विधायक ने अयोध्या जाकर एक दिन में चार बार किए रामलला के दर्शन, फिर PM मोदी से मांगी माफी

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:33 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आकर अपने-अपने यहां उत्सव मनाने की अपील की थी। उनकी अपील का असर भी दिखा। लेकिन बंगाल के भगवानपुर के पार्टी विधायक रवींद्रनाथ माइती ने एक दिन में चार बार रामलला के दर्शन किए। अयोध्या में भीड़ को देखते हुए पीएम ने मंत्रियों से फिलहाल वहां न जाने की अपील की थी।

    Hero Image
    अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आकर अपने-अपने यहां उत्सव मनाने की अपील की थी। उनकी अपील का असर भी दिखा। लेकिन बंगाल के भगवानपुर के पार्टी विधायक रवींद्रनाथ माइती इसके अपवाद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी संग अयोध्या पहुंचे विधायक

    वह अयोध्या गए और मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए, वह भी एक दिन में चार-चार बार। रवींद्रनाथ ने 19 जनवरी को कोलकाता से अयोध्या का हवाई टिकट कटाया। इस यात्रा में उनकी पत्नी प्रियंका माइती साथ थी।

    रवींद्रनाथ ने कहा कि अयोध्या पहुंचने पर पता चला कि रामलला की पूजा अस्थायी तंबू में 20 तारीख से पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यह जानकर उन्होंने सरयू नदी में स्नान करने के बाद अस्थायी टेंट में रामलला के दर्शन किए। अगले दिन पत्नी के साथ दशरथ भवन, कनक भवन और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए।

    यह भी पढ़ेंः सोच समझकर ही कराएं टिकट बुक, अब अयोध्या के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन- यह है वजह

    एक दिन में चार बार किए रामलला के दर्शन

    यह जानते हुए कि 22 तारीख को मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा, विधायक ने उस दिन अयोध्या शहर का दौरा किया। 23 की सुबह वह मंदिर में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े हुए। सुबह करीब सात बजे उन्होंने पहली बार मंदिर में प्रवेश किया।

    एक बार रामलला के दर्शन करने पर विधायक का मन तृप्त नहीं हुआ। इसलिए 11 बजे वह फिर से मंदिर गए। शाम को फिर से मंदिर जाने का फैसला किया और तब दो बार रामलला के दर्शन किए। रवीन्द्रनाथ ने कहा कि एक दिन में चार बार राम मंदिर जाने के बावजूद उनकी अंतरात्मा अतृप्त है।

    यह भी पढ़ेंः Haryana: कम आय वालों को अयोध्याजी लेकर जा रही सरकार, नौ फरवरी को मंत्री भी करेंगे रामलला के दर्शन