'मन नहीं भरा...', BJP विधायक ने अयोध्या जाकर एक दिन में चार बार किए रामलला के दर्शन, फिर PM मोदी से मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आकर अपने-अपने यहां उत्सव मनाने की अपील की थी। उनकी अपील का असर भी दिखा। लेकिन बंगाल के भगवानपुर के पार्टी विधायक रवींद्रनाथ माइती ने एक दिन में चार बार रामलला के दर्शन किए। अयोध्या में भीड़ को देखते हुए पीएम ने मंत्रियों से फिलहाल वहां न जाने की अपील की थी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आकर अपने-अपने यहां उत्सव मनाने की अपील की थी। उनकी अपील का असर भी दिखा। लेकिन बंगाल के भगवानपुर के पार्टी विधायक रवींद्रनाथ माइती इसके अपवाद रहे।
पत्नी संग अयोध्या पहुंचे विधायक
वह अयोध्या गए और मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए, वह भी एक दिन में चार-चार बार। रवींद्रनाथ ने 19 जनवरी को कोलकाता से अयोध्या का हवाई टिकट कटाया। इस यात्रा में उनकी पत्नी प्रियंका माइती साथ थी।
रवींद्रनाथ ने कहा कि अयोध्या पहुंचने पर पता चला कि रामलला की पूजा अस्थायी तंबू में 20 तारीख से पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यह जानकर उन्होंने सरयू नदी में स्नान करने के बाद अस्थायी टेंट में रामलला के दर्शन किए। अगले दिन पत्नी के साथ दशरथ भवन, कनक भवन और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए।
एक दिन में चार बार किए रामलला के दर्शन
यह जानते हुए कि 22 तारीख को मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा, विधायक ने उस दिन अयोध्या शहर का दौरा किया। 23 की सुबह वह मंदिर में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े हुए। सुबह करीब सात बजे उन्होंने पहली बार मंदिर में प्रवेश किया।
एक बार रामलला के दर्शन करने पर विधायक का मन तृप्त नहीं हुआ। इसलिए 11 बजे वह फिर से मंदिर गए। शाम को फिर से मंदिर जाने का फैसला किया और तब दो बार रामलला के दर्शन किए। रवीन्द्रनाथ ने कहा कि एक दिन में चार बार राम मंदिर जाने के बावजूद उनकी अंतरात्मा अतृप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।