Bengal: सरकारी कर्मियों को दुर्गापूजा की छुट्टी से पहले वेतन भुगतान की तैयारी में जुटा प्रशासन
बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को दुर्गापूजा की छुट्टियों से पहले वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस काम को जल्द निपटाने के लिए सीधे राज्य सचिवालय(नवान्न) से आदेश दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को उनका मासिक वेतन हर महीने की आखिरी तारीख से पहले मिल जाता है। इस बार राज्य सरकार पूजा की छुट्टी शुरू होने से पहले वेतन का भुगतान करना चाहती है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को दुर्गापूजा की छुट्टियों से पहले वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस काम को जल्द निपटाने के लिए सीधे राज्य सचिवालय(नवान्न) से आदेश दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को उनका मासिक वेतन हर महीने की आखिरी तारीख से पहले मिल जाता है।
इस बार राज्य सरकार पूजा की छुट्टी शुरू होने से पहले वेतन का भुगतान करना चाहती है। इसलिए अक्टूबर की शुरुआत में ही सरकारी कार्यालयों और सरकारी स्कूलों में इसे लेकर पहल शुरू कर दी गई है। अक्टूबर के पहले दिन सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को वेतन का नोटिस भेज दिया गया है।
क्या कहा गया संदेश में?
संदेश में कहा गया है कि संबंधित विभाग वेतन भुगतान प्रक्रिया से संबंधित सभी कार्य चार अक्टूबर तक पूरा कर लें। साथ ही सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को भी यही संदेश दिया गया है। बुधवार तक आनलाइन वेतन पोर्टल (एओएसएमएस) को शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों के अक्टूबर के वेतन का भुगतान पूरा करना है। स्कूलों का वेतन मुख्य रूप से प्रधानाध्यापकों के निर्देशों के तहत स्कूल कार्यालय से होता है। इसलिए स्कूलों को भी प्रधान शिक्षकों के माध्यम से यह काम जल्द पूरा करने को कहा गया है।
अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी दुर्गापूजा
इस वर्ष दुर्गापूजा अक्टूबर के तीसरे सप्ताह शुरू हो जाएगा। इसलिए सरकार चाह रही है,उससे पहले ही कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाए।
आमतौर पर भुगतान संबंधी काम पूरा करने के लिए हर महीने की 10 तारीख तक का समय दिया जाता है, लेकिन इस बार उस तारीख को करीब एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में उन्हें वेतन मिल जाएगा।
संगठन के नेता प्रताप नाइक ने क्या कहा?
सरकार प्रशासन की ऐसी पहल देखकर तृणमूल समर्थित कर्मचारी संघ खुश है। संगठन के नेता प्रताप नाइक ने कहा कि कैलेंडर के मुताबिक, दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले खरीदारी का काम शुरू हो जाता है। कई बार सरकारी कर्मचारियों को इसके लिए आर्थिक दबाव का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे ध्यान में रखते हुए इस महीने जल्द वेतन भुगतान करने की कोशिश कर रही हैं? यह जानकर सरकारी कर्मचारी खुश हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय बकाये के खिलाफ TMC का दूसरे दिन भी प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे तृणमूल नेता व कार्यकर्ता
बंगाली टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के नेता स्वपन मंडल ने कहा कि इस साल पूजा अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में है। इसलिए अगर पूजा से पहले वेतन भुगतान संभव हो सके तो शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को फायदा होगा, क्योंकि हम लंबे समय से उस डीए से वंचित हैं जिसके हम हकदार हैं और पूजा के दौरान हम पर आर्थिक दबाव रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।