Bengal: सुवेंदु अधिकारी ने फर्जी जॉब कार्ड धारकों के खिलाफ खोला मोर्चा, TMC पर भी लगाए गंभीर आरोप
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने फर्जी जॉब कार्ड धारकों को खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राज्य के लोगों का पैसा लूटा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी इस मामले में आज शाम छह बजे दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करेंगे। उन्होंने टीएमसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में फर्जी जॉब कॉर्ड लेने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस सिलसिले में वे आज केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से भी मुलाकात करेंगे।
'लोगों का पैसा लूटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी'
सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों ने राज्य के लोगों का पैसा लूटा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले में मंगलवार शाम छह बजे दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करूंगा।
'पंचायत प्रधानों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई'
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा को वास्तविक जॉब कार्ड धारकों से कोई समस्या नहीं है। समस्या एक लाख 32 हजार फर्जी जॉब कार्ड धारकों से है। मैं दिल्ली जाकर यह सुनिश्चित करूंगा कि जो लोग फर्जी जॉब कार्ड पर पैसे निकाल रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे पंचायत प्रधानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए, जो 2018 से 2023 तक फर्जी जॉब कार्ड जारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एक ही व्यक्ति मेयर और मंत्री के दो पदों पर कैसे रह सकता है? राज्यपाल ने ममता सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
टीएमसी पर लगाया आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने देश का पैसा, राज्य का पैसा, कर और जीएसटी लूटा है, मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करूंगा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर फर्जी जॉब कार्ड जारी करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Bengal: बंगाल विधानसभा परिसर के बाहर BJP विधायकों का विरोध प्रदर्शन, कुशासन के लिए TMC को ठहराया जिम्मेदार
'आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला'
सुवेंदु ने कहा कि एक लाख 30 हजार फर्जी जॉब कार्ड पहले ही पाए जा चुके हैं। यह आजादी के बाद सबसे बड़ा घोटाला है। टीएमसी की मदद से फर्जी जॉब कार्ड धारकों ने 5000 से लेकर 8000 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है।
अनुराग ठाकुर ने टीएमसी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए टीएमसी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसीलिए उनसे अपने भ्रष्ट सांसदों को दिल्ली भेजा है। टीएमसी की सरकार ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत गरीबों से उनके पैसे ठगे और उन लोगों के नाम पर आवास आवंटित कर दिया, जिनके पास पहले से ही घर थे।
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही टीएमसी
बता दें, दिल्ली में राजघाट पर टीएमसी सांसद, विधायक और समर्थक कल यानी दो अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 'रिलीज बंगाल फंड्स नाउ' और 'बंगाल एक लाख 15 हजार करोड़ परिवारों से वंचित, 15000 करोड़ रुपये बकाया' लिखी तख्तियां भी अपने हाथ में ले रखी हैं। टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने बंगाल को मनरेगा और अन्य योजनाओं का फंड देने से इनकार कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।