Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी आतंकियों ने रची BJP नेता सुवेंदु अधिकारी पर हमले की साजिश, सीमा पर BSF अलर्ट; गहन पेट्रोलिंग जारी

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 11:39 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर हैं। इसका खुलासा केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने किया है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के दो आतंकियों संगठनों ने अधिकारी पर हमले की साजिश रची है। खुफिया एजेंसी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को अलर्ट कर दिया है। उधर बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवान अलर्ट पर हैं। घुसपैठ रोकने की खातिर गहन पेट्रोलिंग की जा रही है।

    Hero Image
    भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी। ( फाइल फोटो )

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेशी आतंकी संगठनों ने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी पर हमले की साजिश रची है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस बाबत कोलकाता व राज्य पुलिस को सतर्क कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने एक सार्वजनिक सभा में बांग्लादेश विरोधी टिप्पणी की थी। इसी के चलते हमले की साजिश रची गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के दो आतंकी संगठनों हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी और हिज्ब-उत-ताहिर ने हमले की साजिश रचने का दावा किया है। मालूम हो कि तीन बांग्लादेशी अपराधियों को हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खुफिया एजेंसी ने इस बाबत कोलकाता व राज्य पुलिस को सुवेंदु की सुरक्षा कड़ी करने को कहा है।

    सीमा पर गहन पेट्रोलिंग में जुटी बीएसएफ

    बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर सीमा पार से बड़ी संख्या में घुसपैठ की खबरों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह सतर्क है।

    भारत- बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ गहन पेट्रोलिंग कर रहा है। विशेषकर बिना तारबंदी वाले क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है। वह आल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग टीम की 2500 किलोमीटर की साहसिक यात्रा के समापन पर बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

    तकनीकी से हो रही निगरानी

    उन्होंने कहा कि जहां फेंसिंग नहीं है वहां फेंसिंग कराने के प्रयास जारी हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि वहां से कोई घुसपैठ हो रही है। वहां तकनीक का भी हम इस्तेमाल कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पूरे एरिया में दिन व रात फ्लड लाइट्स रहती है।

    685 विशिष्ट जनों ने बांग्लादेश की जनता को लिखा खुला पत्र

    समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों ने बांग्लादेश की जनता को खुला पत्र लिखकर वहां अत्याचार के शिकार हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में कुल 685 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश, पूर्व नौकरशाह, सैन्य अधिकारी, राजदूत, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति व नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं।

    पत्र में लिखा है, 'हम वहां की जनता से हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध करते हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में इस्लामपंथी राजनीतिक दलों व संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।'

    यह भी पढ़ें:  अजय भल्ला मणिपुर तो वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर बने, बिहार भेजे गए आरिफ मोहम्मद

    यह भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, बारिश के भी आसार; आने वाले दिनों में इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम