Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Bangladesh Border: बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ जवान पर किया हमला, हथियार लेकर भी हुए फरार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 10:29 PM (IST)

    बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी के उद्देश्य से जबरन भारतीय सीमा में घुसने से रोकने पर वहां सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान पर बांग्लादेशी तस्करों के समूह ...और पढ़ें

    Hero Image
    तस्करी के उद्देश्य से जबरन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे तस्करों ने बीएसएफ जवान ने हमला किया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी के उद्देश्य से जबरन भारतीय सीमा में घुसने से रोकने पर वहां सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान पर बांग्लादेशी तस्करों के समूह ने मंगलवार को धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच लहूलुहान अवस्था में दर्द से कराह रहा घायल जवान कुछ समझ पाता तस्करों ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए उसका हथियार छीनकर भी बांग्लादेश की तरफ भाग निकला। हालांकि बुरी तरह घायल होने के बावजूद बहादुर जवान ने बांग्लादेशी तस्करों का डटकर मुकाबला किया और उसे भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी पर तैनात जवान ने चार तस्करों को भारत में प्रवेश करने से रोका 

    बीएसएफ के अनुसार, हमले में जवान के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ ने एक बयान में बताया है कि यह घटना नदिया जिले में बल के कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत सीमा चौकी सीकरा इलाके में सुबह करीब 10.35 बजे घटी। अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवान ने चार तस्करों को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर रोका, तो उस समय यह घटना घटी।

    जवान को इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया 

    बाद में साथी जवान को सूचना मिलने पर वह सहायता के लिए मौके पर पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया, तब तक तस्कर भाग चुके थे। जवान की नाजुक हालात को देखते हुए उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है। इधर, इस दुस्साहसिक घटना को लेकर बीएसएफ ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए बीएसएफ जवान पर हमले के खिलाफ चपरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

    इसके साथ ही हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ फ्लैग मीटिंग भी की है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया कि बीजीबी के स्थानीय कमांडर ने आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।

    हमलावर तस्करों को नहीं बख्शेंगे : अधिकारी

    इधर, बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर के डीआइजी संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल तस्करों को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तस्करों और आपराधिक मंशा वाले लोगों को उनके सीमापार गैर कानूनी कामों में सफलता नहीं मिलती तो वे जवानों पर जानलेवा हमला करते हैं। हमारे जवानों पर आए दिन तस्करों और उनके साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जाते हैं लेकिन फिर भी हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते।

    यह भी पढ़ें: बुधवार को पांच दिनों के प्रवास पर कोलकाता पहुंचेंगे संघ प्रमुख, नेताजी की जयंती पर सभा का होगा आयोजन