Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आकर बांग्लादेशी शख्स ने रचाई शादी, ससुर को पिता बताकर बन गया वोटर; अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:08 AM (IST)

    बांग्लादेश की ओर से भारत में अवैध प्रवेश की लगातार कोशिश की जा रही है। इस बीच बंगाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक बांग्लादेशी घुसपैठिये ने फर्जी दस्तावेज बनाए और वह भारतीय नागरिक बन गया। उसने मुर्शिदाबाद जिले में पहले घुसपैठ किया फिर रानीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती से विवाह भी कर लिया। अब इस मामले की सच्चाई सामने आई है।

    Hero Image
    अवैध तरीके से भारत आकर रहने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। एक बांग्लादेशी घुसपैठिये ने फर्जी दस्तावेज बनाए और वह भारत में रहने लगा। उसने बांग्लादेश की सीमा से सटे बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहले घुसपैठ की फिर रानीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती से विवाह कर लिया और वहीं रहने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहर शेख नामक बांग्लादेश घुसपैठिये ने अपने ससुर को अपना पिता बताते हुए मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराया। पुलिस की फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच में यह खुलासा हुआ है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पुलिस को मिली थी जानकारी

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान, फर्जी पासपोर्ट समेत फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह के बारे में कई जानकारियां मिलीं। बांग्लादेशी नागरिक मेहर सात साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था।

    फर्जी दस्तावेज बनाकर रहने लगा शख्स

    फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वह मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाना क्षेत्र में रहने लगा। कुछ साल पहले उसने उसी इलाके की एक महिला से शादी की। इसके बाद ससुर को अपना पिता बताकर पहले मतदाता सूची में नाम शामिल कराया। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात मेहर के ससुराल वालों के घर पर छापा मारा गया।

    दरअसल, फर्जी पासपोर्ट को लेकर पिछले साल 27 सितंबर को कोलकाता के भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस शिकायत के आधार पर, कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

    नकली पासपोर्ट बनाने का चर रहा रैकेट

    फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके नकली पासपोर्ट बनाने का रैकेट चल रहा है। यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय है। इस मामले में कोलकाता पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर की भी गिरफ्तारी हुई है जो पासपोर्ट सत्यापन का कार्य करता था।

    यह भी पढ़ें: 'पुलिस-अस्पताल प्रबंधन ने की सुबूत नष्ट करने की कोशिश', पीड़िता के माता-पिता बोले- सीएम जिम्मेदारी से नहीं बच सकतीं

    यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले बांग्लादेश सीमा पर मिले 4 बड़े बंकर, नीचे उतरे BSF जवान तो उड़े होश; पहली बार ऐसा हुआ