Move to Jagran APP

Kolkata News: मोबाइल गेम ऐप ठगी मामले का आरोपित आमिर खान गाजियाबाद से गिरफ्तार, घर से मिले थे 17.32 करोड़ रुपए

Kolkata News मोबाइल गेम ऐप के जरिए ठगी व मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले के मुख्य आरोपित आमिर खान (Aamir Kha) को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को गाजियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने 10 सितंबर को आरोपित के घर से 17.32 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

By JagranEdited By: Babita KashyapPublished: Sat, 24 Sep 2022 11:47 AM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 11:47 AM (IST)
Kolkata News: मोबाइल गेम ऐप ठगी मामले का आरोपित आमिर खान गाजियाबाद से गिरफ्तार,  घर से मिले थे 17.32 करोड़ रुपए
मोबाइल गेम ऐप से ठगी व मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में मुख्य आरोपित आमिर खान गाजियाबाद से गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मोबाइल गेम ऐप (Mobile Game App) के माध्यम से ठगी व मनी लांड्रिंग (Money laundering) से जुड़े मामले में मुख्य आरोपित आमिर खान (Aamir Khan) को कल रात कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की साइबर अपराध रोधी शाखा ने गाजियाबाद (Anti-Cyber Crime Branch Ghaziabad) से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 10 सितंबर को ईडी (ED) ने कोलकाता में कारोबारी के घर से 17.32 करोड़ रुपये बरामद किया था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर आज कोलकाता लाया जाएगा।

loksabha election banner

घटना के बाद  से था फरार 

10 सितंबर की सुबह गार्डेनरीच इलाके (Garden Reach Area) में आमिर खान के घर से नोटों का पहाड़ मिला था। उसके घर से 17.32 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। आमिर खान पर मोबाइल गेम ऐप के जरिए ठगी का आरोप है। घटना के बाद से ही वह फरार था।

कारोबारी के मकान के पहली मंजिल पर एक घर में पलंग के नीचे प्लास्टिक पैकेट में पैक कर बैग में ये रुपये रखे गए थे। मौके से 500 व 2000 रुपये के अलावा 200 व 100 के भी बड़ी संख्या में नोटों के बंडल मिले थे। नोटों की संख्या इतनी थी कि रुपये गिनने के लिए बैंक से नौ मशीनें मंगाई गई थीं।

इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत गार्डेनरीच के अलावा पार्क स्ट्रीट, मैकलियोड स्ट्रीट और मोमिनपुर में कुल छह जगहों पर ईडी ने घंटों तलाशी अभियान चलाया था।

ऐसे की थी ठगी

आरोप के अनुसार, इस मामले में फेडरल बैंक (Federal Bank) द्वारा महानगर के बैंकशाल अदालत में दायर शिकायत के आधार पर मुख्य दंडाधिकारी के निर्देश पर मुख्य आरोपित आमिर खान व अन्य के खिलाफ कोलकाता पुलिस द्वारा पार्क स्ट्रीट थाने में आइपीसी की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471 व 34 के तहत पिछले साल 15 फरवरी 2021 को मामला दर्ज किया गया था।

जनता को धोखा देने के लिए गिया गया डिजाइन 

आरोप है कि आमिर खान, पुत्र- निसार अहमद खान ने ई-नगेट्स (E- Nuggets) नामक एक मोबाइल गेमिंग ऐप लांच किया, जिसे जनता को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। प्रारंभिक अवधि के दौरान उपयोगकर्ताओं को कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था और वालेट में शेष राशि को बिना किसी झंझट के निकालने की अनुमति थी। शुरुआत में विश्वास जीतने के बाद और अधिक कमीशन का लालच दिया जिससे बड़ी मात्रा में उपयोगकर्ताओं ने निवेश किया।

आरोप है कि लोगों से अच्छी खासी रकम वसूल करने के बाद अचानक ही उक्त ऐप से सिस्टम अपग्रेडेशन, एलईए द्वारा जांच आदि का बहाना बनाकर निकासी रोक दी गई। इसके बाद प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को भी उक्त ऐप के सर्वर से हटा दिया गया, उसके बाद उपयोगकर्ताओं को चाल समझ में आ गई। जांच में ईडी को पता चला है कि उक्त संस्थाएं नकली खातों का उपयोग कर रही थीं।

यह भी पढ़ें-

पुणे में करीब 70 PFI कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, NIA की छापेमारी के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

MP News: नाथ संप्रदाय के महंत श्रावणनाथ उर्फ उड़ी बाबा ने लगायी फांसी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.