Bengal: मुर्शिदाबाद और मालदा में हिंसा फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, राज्यपाल ने जारी किए निर्देश
बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद व मालदा के अलावा उत्तर 24 परगना के आमतला सहित अन्य स्थानों पर हुई हिंसा व तनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य सरकार को सख्त निर्देश जारी किए हैं। राज्यपाल ने अशांति के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद व मालदा के अलावा उत्तर 24 परगना के आमतला सहित अन्य स्थानों पर हुई हिंसा व तनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य सरकार को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
राज्यपाल ने अशांति के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राजभवन के एक अधिकारी ने देर शाम इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अशांति की आशंका को देखते हुए राज्यपाल ने स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री के साथ भी फोन पर चर्चा की है।
राज्यपाल ने मुख्य सचिव से बात की
हालांकि बातचीत का विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। राजभवन ने पुष्टि की है कि मुख्य सचिव से संपर्क किया गया था और आश्वासन दिया गया है कि पुलिस बलों को व्यवस्था बहाल करने और बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्यपाल ने अमित शाह से भी बात की
अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल वास्तविक समय के आधार पर हिंसा ग्रस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सार्वजनिक सहायता के लिए राजभवन में एक समर्पित हेल्पलाइन (033-22001641) के साथ-साथ एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो चौबीसों घंटे काम करेगा।
हिंसा वाले क्षेत्रों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से निकटता के मद्देनजर राज्यपाल ने मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी संपर्क किया है।
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा, भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर फेंके
केंद्र के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को फिर हिंसा भड़क गई, जब उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ निमतिता स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंके।
भीड़ ने स्टेशन पर तोडफ़ोड़ भी की और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। हिंसक प्रदर्शनों के कारण मुर्शिदाबाद से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद करना पड़ा और पांच का मार्ग बदला गया है।
वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन
अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुर्शिदाबाद के कई इलाकों- विशेषकर शमशेरगंज और सुती में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर सड़क पर आ गए और वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को भी जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन तब और हिंसक हो गया जब उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस वैन पर पथराव किया, जो कैदियों को ले जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।