Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIMIM ने बंगाल में मुस्लिम आबादी 40% से अधिक होने का दावा, 2026 चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:11 PM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दावा किया कि बंगाल में मुस्लिमों की आबादी 40% से अधिक हो चुकी है और वह 2026 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नेता इमरान सोलंकी ने तृणमूल कांग्रेस पर मुस्लिम वोटों का फायदा उठाने का आरोप लगाया और वक्फ बोर्ड के खातों को साझा करने की मांग की। तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने इन दावों को खारिज किया।

    Hero Image
    AIMIM ने कहा कि 90 प्रतिशत मुस्लिम वोटों की वजह से ही तृणमूल यहां सरकार बनाने में सक्षम।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने दावा किया कि बंगाल की आबादी में अब मुसलमानों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है इसीलिए 2026 के विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइएमआइएम की बंगाल इकाई ने अपना राजनीतिक एजेंडा तैयार किया है, जिसमें राज्य के मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

    मुस्लिम वोट को लेकर AIMIM नेता ने क्या कहा?

    पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश के नेता इमरान सोलंकी ने बताया कि तृणमूल वक्फ संपत्तियों का फायदा उठाती है। अगर सरकार को मुस्लिम वोट चाहिए तो उसे वक्फ बोर्ड के खातों को हमारे साथ साझा करना चाहिए। तृणमूल मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल करके सत्ता में आती है लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं करती।

    "हमारा मानना है कि 90 प्रतिशत मुस्लिम वोटों की वजह से ही तृणमूल कांग्रेस यहां सरकार बनाने में सक्षम है। बंगाल में पार्टी का विस्तार करने के प्रयास में एआइएमआइएम ने भी भाजपा की तरह सदस्यता अभियान शुरू किया है।" इमरान सोलंकी, AIMIM नेता

    इमरान सोलंकी ने कहा, "समर्थकों से एक विशिष्ट नंबर पर मिस्ड काल करके टीम में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने इमरान के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।"

    यह भी पढ़ें: 'राज्यपाल-मुख्यमंत्री के बीच कानूनी लड़ाई अच्छी बात नहीं', कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को दी नसीहत