Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना में आई कमी के बाद खुले बेलूर मठ में सशर्त मिलेगी प्रवेश की अनुमति, विक्टोरिया मेमोरियल खुलने का समय भी तय

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 11:51 PM (IST)

    बंगाल में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद दो प्रमुख दर्शनीय स्थलों बेलूर मठ व विक्टोरिया मेमोरियल हाल को बुधवार से दोबारा आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बेलूर मठ सुबह आठ से 11 बजे तक और शाम को चार से छह बजे तक खुला रहेगा।

    Hero Image
    बेलूर मठ में उन्हीं लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई है, जिन्होंने कोरोना का दोनों टीके लगवाए हैं

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद सूबे के दो प्रमुख दर्शनीय स्थलों बेलूर मठ व विक्टोरिया मेमोरियल हाल को बुधवार से दोबारा आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बेलूर मठ सुबह आठ से 11 बजे तक और शाम को चार से छह बजे तक खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलूर मठ में फिलहाल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई है, जिन्होंने कोरोना का दोनों टीका लिया हुआ है अथवा जिन्होंने पिछले 72 घंटे के अंदर कोरोना का टेस्ट करवाया है और जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही उन लोगों को अपना सचित्र परिचय पत्र भी दिखाना होगा।

    गौरतलब है कि बेलूर मठ को इसी साल फरवरी में लॉकडाउन के बाद खोला गया था, हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 22 अप्रैल से इसे फिर से बंद कर दिया गया था। कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद इसे फिर से खोला गया है। दूसरी तरफ विक्टोरिया मेमोरियल हाल को भी बुधवार से आम लोगों को लिए खोल दिया गया। यह सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा।

    बेलूर मठ और विक्टोरिया मेमोरियल हाल के साथ ही निक्को पार्क भी बुधवार से खुल गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार से बिरला प्लेनेटोरियम को भी खोल दिया गया था। मंगलवार को भारतीय संग्रहालय, साइंस सिटी और इको पार्क भी खुल गया था, हालांकि अभी यहां पहले जितने लोग नहीं उमड़ रहे हैं। पहले दिन भारतीय संग्रहालय में 200-250 लोग आए थे। छुट्टी के दिनों में इन स्थानों पर अच्छी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।