Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी, ममता ने आगे बढ़ाया भतीजे का नाम; जानिए वजह

    Updated: Tue, 20 May 2025 01:51 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीएमसी ने X पर पोस्ट लिखा हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।

    Hero Image
    'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में टीएमसी पार्टी से शामिल होने वाले नेता को लेकर बहस जारी थी। अब इसके लिए TMC नेता अभिषेक बनर्जी के नाम पर मुहर लग गई है।'ऑपरेशन सिंदूर' के सिलसिले में संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएमसी ने 'X' पर लिखा,

    'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।'

    'भारत की आवाज होगी मजबूत'

    टीएमसी ने आगे लिखा,

    ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है।

    टीएमसी ने आगे कहा, उनकी मौजूदगी न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी। एआईटीसी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा।

    मदद के लिए एक पूर्व राजनयिक भी साथ होंगे

    बता दें कि प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में छह से आठ राजनेता शामिल हैं। उनकी मदद के लिए एक पूर्व राजनयिक भी साथ होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 51 राजनेताओं में से 31 सत्तारूढ़ NDA का हिस्सा हैं, जबकि बाकि 20 गैर-एनडीए दलों से हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मैं सभी साजिशों का पर्दाफाश करूंगी', CM ममता बनर्जी ने किसे बता दिया बंगाल का दुश्मन?