पश्चिम बंगाल: हुगली में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, BJP बोली- सच्चाई छिपा रही पुलिस
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बच्ची को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है।

पश्चिम बंगाल के हुगली में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म (प्रतिकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर में चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। जहां मच्छरदानी लगाकर परिवार के साथ सो रही 4 साल को अगवा कर शारीरिक और यौन शोषण किया गया है। भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर जानकारी दी कि तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है।
भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अस्पताल ले जाया गया - चंदननगर रेफर कर दिया गया। तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में लगी है।
नकली कानून-व्यवस्था
उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह ममता बनर्जी के बेलगाम शासन का असली चेहरा है। एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून-व्यवस्था की छवि को बचा रही है। क्या वे पुलिस अधिकारी हैं या ममता बनर्जी के चाटुकार? ऐसा लगता है कि तारकेश्वर पुलिस कानून की रक्षा करने की अपनी शपथ भूल गई है। ममता बनर्जी, आप एक असफल मुख्यमंत्री हैं। आपके शासन में, पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
हर बार एक ही कहानी: बलात्कार → एफआईआर न होना/देरी से दर्ज होना → अस्पताल रेफर करना → मीडिया ब्लैकआउट → टीएमसी नेताओं का पर्दाफाश। ममता बनर्जी, आपके राजनीतिक अस्तित्व के लिए और कितनी मासूम बेटियों की जान कुर्बान/नष्ट करनी पड़ेगी?

क्या है पूरा मामला?
परिवार का दावा है कि हमलावर मच्छरदानी काटकर बच्ची को उठा ले गया। अगले दिन दोपहर में बच्ची को तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ हालत में पाया गया।गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने पाक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की दादी ने फटी हुई मच्छरदानी दिखाते हुए और रोते हुए कहा, वो मेरे साथ सो रही थी। सुबह करीब चार बजे किसी ने उसे उठा लिया। मुझे पता ही नहीं चला। मुझे नहीं मालूम कौन लोग थे जो उसे ले गए। उन्होंने मच्छरदानी काटी और बच्ची को ले गए। जब मिली तो वो नंगी हालत में थी। उन्होंने कहा कि हम सड़क पर रहते हैं क्योंकि हमारे घर तोड़ दिए गए। हमारे पास कोई घर नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।