परिचालन समिति के चुनाव में संघर्ष, छह जख्मी
बैरकपुर, जागरण संवाद : जगदल थाना क्षेत्र के श्यामनगर मौलाजोर इलाके में स्थापित भारत चंद्र पुस्तकालय में रविवार को परिचालन समिति के विभिन्न पदों के लिए चुनाव के दौरान उपजे विवाद में लगभग आधा दर्जन माकपा कर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद विवाद के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को प्रात: श्यामनगर के भारतचंद्र पुस्तकालय में लगभग 24 वर्ष बाद परिचालन कमेटी का चुनाव कराया जा रहा था जिसके लिए माकपा व तृणमूल कमेटी का चुनाव कराया जा रहा था जिसके लिए माकपा व तृणमूल कांग्रेस गठबंधन दोनों दलों द्वारा अपना-अपना प्रत्याशी उतारा गया था। चुनाव के दौरान माकपा कर्मी फर्जी मतदान कराए जाने का विरोध करते हुए अपनी आवाज बुलंद करने लगे। इसी दौरान दोनों प्रतिद्वंदी दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और देखते-देखते हाथापाई पर उतारु हो गए। आसपास खड़े लोग बीच-बचाव करते इससे पूर्व स्थिति गंभीर होता देख लोगों ने घटना की सूचना जगदल थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष में घायल सभी कर्मियों को भाटपाड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसी दौरान माकपा कर्मी जहां सत्ताधरी दल तृणमूल कांग्रेस गठबंधन पर फर्जी मतदान कराने व माकपा कर्मियों पर हमला कराने का आरोप लगा रही है, वहीं तृणमूल कर्मी वर्षो से पुस्तकालय परिचालन कमेटी पर काबिज माकपा कर्मियों पर विवाद खड़ा करने व पहले हमला करने का आरोप लगा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर बैरकपुर के एसडीपीओ अमित सिंह ने बताया कि यह संघर्ष पूरी तरह से राजनीतिक है लेकिन जिस राजनीतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई है। पुलिस के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में कुछ नाम पुलिस को मिले हैं। चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।