Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siliguri News: बैरियर टूटकर ट्रैक पर गिरने से प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था, रोकनी पड़ी आठ ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 03:19 PM (IST)

    न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और आमबाड़ी-फालाकाटा के निकट के बीच एक रेलवे क्रासिंग गेट पर ट्रक के धक्के से बैरियर टूटकर ट्रैक पर गिर पड़ा। बैरियर गिरने के कारण इलेक्ट्रिक तार भी टूट गया था। इससे ट्रेन सेवा लगभग दो ढाई घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे तक बाधित रही।

    Hero Image
    रेलवे क्रासिंग गेट पर टूटकर गिर पड़ा बैरियर

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और आमबाड़ी-फालाकाटा के निकट के बीच एक रेलवे क्रासिंग गेट पर ट्रक के धक्के से बैरियर टूटकर ट्रैक पर गिर पड़ा। बैरियर गिरने के कारण इलेक्ट्रिक तार भी टूट गया था। इससे ट्रेन सेवा लगभग दो ढाई घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे तक बाधित रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची दे ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब एक ट्रक रेलवे गेट से टकरा गया, इससे बैरियर के साथ तार भी टूट गया था।

    यह भी पढ़ें - Kolkata News: गंगासागर मेले के लिए एनडीआरएफ ने तैनात की पांच टीमें, जवानों ने संभाला मोर्चा

    ढाई से साढ़े तीन घंटे विलंब से चली ट्रेनें

    बिजली के तार टूटने विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई, इससे ट्रेन के परिचालन पर भी इसका असर पड़ा। सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे ट्रैक से तार व टूटे हुए बैरियर हटाया गया।

    इस दौरान कुल आठ ट्रेनों जिनमें 15078 गोमती नगर कामाख्या एक्सप्रेस, 15961 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, 13147 सियालदह-बामनहाट उत्तर बंग एक्सप्रेस, 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12343 सियालदह-हल्दीबाड़ी दार्जिलिंग मेल, 12377 सियालदह-अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 05749 एनजेपी हल्दीबाड़ी पैसेंजर स्पेशल, 07522 हल्दीबाड़ी-सिलीगुड़ी जं. डेमू स्पेशल को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

    इस दौरान ढाई से साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन विलंब से चली। बताया गया कि सुबह 11 बजे के लगभग ट्रेन सेवा स्वाभाविक हुई।

    यह भी पढ़ें - West Bengal: निसिथ प्रमाणिक 2009 के चोरी मामले में अलीपुरद्वार कोर्ट में हुए पेश,14 साल पहले से जुड़ा है मामला

    यह भी पढ़ें - West Bengal: स्वप्न मजूमदार ने कहा- पुलिस कर रही है भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान, थाने को जलाने की भी दी धमकी

    comedy show banner
    comedy show banner